KNEWS DESK – भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव अब बॉलीवुड और पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की परिस्थितियों के बीच अब फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के लीड एक्टर्स — हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन — आमने-सामने आ गए हैं।
हर्षवर्धन राणे ने दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में साफ कहा है कि अगर ‘सनम तेरी कसम 2’ में पहले वाली कास्ट दोहराई गई, तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के उस पुराने बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “कायरतापूर्ण हमला” बताया था। हर्षवर्धन ने लिखा, “मैं अपने देश को लेकर ऐसे अपमानजनक बयान को माफ नहीं कर सकता।”


मावरा होकेन का पलटवार, बताया PR स्ट्रेटेजी
हर्षवर्धन के इस फैसले पर मावरा होकेन ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए हर्षवर्धन की टिप्पणी को “PR स्ट्रेटेजी” करार दिया। उन्होंने लिखा, “जिस शख्स से मुझे बेसिक कॉमन सेंस की उम्मीद थी, वो अटेंशन पाने के लिए युद्ध का इस्तेमाल कर रहा है। एक कायरतापूर्ण हमले में मेरे देश में बच्चों की जान चली गई, और तुम फिल्मों की कास्टिंग की बात कर रहे हो?”

‘सनम तेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक्टर्स के बीच अच्छी केमिस्ट्री और दोस्ताना रिश्ते की खबरें अक्सर आती रहीं। लेकिन अब ये दोस्ती एक-दूसरे पर आरोपों और तंजों में बदल चुकी है। मावरा ने साफ किया कि उन्होंने हमेशा अपने को-स्टार्स के लिए सम्मान रखा है, लेकिन इस मौके पर हर्षवर्धन का बर्ताव उन्हें “नफरत फैलाने वाला” और “घटिया” लगा।