प्रियंका चोपड़ा के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू, ऋतिक रोशन से हुई थी तुलना, अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं हरमन बावेजा

KNEWS DESK – बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने शानदार शुरुआत की लेकिन जल्द ही पर्दे से गायब हो गए। उन्हीं में से एक नाम है हरमन बावेजा का। एक वक्त था जब हरमन को बॉलीवुड का अगला ऋतिक रोशन कहा जाने लगा था। उनकी पहली ही फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अफसोस कि उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और अब वो फिल्मी दुनिया से दूर, गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा के साथ किया डेब्यू

हरमन बावेजा ने साल 2008 में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म उस समय की सबसे चर्चित साइंस-फिक्शन रोमांटिक मूवीज में से एक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। दिलचस्प बात यह रही कि उनके लुक्स और डांस मूव्स को देखते हुए दर्शक उन्हें ऋतिक रोशन से कंपेयर करने लगे थे। लोगों को उम्मीद थी कि हरमन भी ऋतिक की तरह बॉलीवुड में बड़ा नाम बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

लगातार फ्लॉप फिल्मों से हुआ करियर खत्म

पहली फिल्म की असफलता के बाद हरमन ने दोबारा प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘व्हाट्स योर राशि?’ (2009) में काम किया। मगर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लगातार दो फ्लॉप फिल्मों के बाद हरमन का करियर थम सा गया। आलोचनाओं से परेशान होकर उन्होंने खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया।

फिल्मी करियर से दूर होने के बाद हरमन बावेजा ने 2021 में साशा रामचंदानी से शादी की। एक वक्त पर उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से भी जोड़ा गया था, हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की।

‘स्कूप’ से किया कमबैक

लंबे ब्रेक के बाद हरमन ने 2014 में फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से वापसी की, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद हरमन ने एक्टिंग से दूरी बना ली और बतौर फिल्म प्रोड्यूसर काम करना शुरू किया। साल 2023 में वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ करिश्मा तन्ना लीड रोल में थीं। इस सीरीज से उन्हें काफी सराहना मिली।