बंटवारे को लेकर हानिया आमिर ने किया रिएक्ट, कहा – ‘भगवान ने हमें नहीं बांटा, हमने बांटा है’

KNEWS DESK –  कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरा भारत शोक और गुस्से में है, वहीं अब पाकिस्तानी कलाकारों को भी इस हमले की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस हानिया आमिर को भारत और पाकिस्तान दोनों ओर से ट्रोलिंग और आलोचना झेलनी पड़ रही है।

एक ओर भारत में लोग पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की जनता हानिया और फवाद पर गुस्सा निकाल रही है, क्योंकि इन दोनों ने इस आतंकी हमले की निंदा की थी।

बंटवारे पर हानिया आमिर ने दिया भावुक रिएक्शन

बढ़ती नफरत और ट्रोलिंग के बीच हानिया आमिर ने अब एक भावुक वीडियो शेयर कर बंटवारे और इंसानियत पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक पुरानी फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ का एक सीन साझा किया है, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी और एक बुजुर्ग किरदार के बीच संवाद होता है, तुम्हारे परिवार को मुसलमानों ने मारा, मेरी बीवी की हत्या हिन्दुओं ने की और अल्लाह हमें एक साथ लाया। भगवान ने हमें नहीं बांटा, इंसानों ने बांटा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हानिया आमिर ने लिखा,भगवान ने हमें नहीं बांटा, हमने बांटा है। उन्होंने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पिन कर लिया है, जिससे ये साफ है कि हानिया इस संदेश को लोगों तक गंभीरता से पहुँचाना चाहती हैं।

https://x.com/HaniaAamir__/status/1915280689341071522

हानिया आमिर ने इससे पहले भी पहलगाम हमले को लेकर दुख और संवेदना जाहिर की थी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि इस तरह की निर्दोष जानों की हत्या, कहीं भी हो, बेहद दर्दनाक है। साथ ही उन्होंने आतंकी हमले को अंजाम देने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग की थी।

दोनों देशों से ट्रोल हो रहीं हानिया

इस समय हानिया आमिर दोहरे ट्रोलिंग का शिकार हैं। भारत में उन्हें पाकिस्तानी होने के नाते निशाना बनाया जा रहा है, तो पाकिस्तान में लोग उन्हें इस हमले पर दुख जताने के लिए गद्दार कह रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद हानिया खामोश नहीं बैठीं। उन्होंने शांति, इंसानियत और एकता का संदेश देते हुए दिखा दिया कि कलाकारों की जिम्मेदारी सिर्फ पर्दे तक नहीं होती, वो समाज में भी आवाज़ उठा सकते हैं।