KNEWS DESK – ‘कांटा लगा’ गर्ल और एक्स ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बाद मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। 42 वर्षीय अभिनेत्री की मौत के पीछे के कारणों की पड़ताल में मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीमें पूरी सक्रियता से जुटी हुई हैं।
लोखंडवाला स्थित बिल्डिंग में देर रात से मौजूद है जांच टीम
शेफाली जरीवाला मुंबई के लोखंडवाला शास्त्रीनगर स्थित गोल्डन रेज बिल्डिंग में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं। गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अंबोली पुलिस थाने की टीम रात करीब 1 बजे बिल्डिंग में पहुंची, जिसके बाद से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी वहां जांच के लिए मौजूद है। टीम बिल्डिंग परिसर के CCTV फुटेज, शेफाली के कमरे की स्थिति और उनके मेडिकल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है।
पति पराग त्यागी का बयान दर्ज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, शेफाली बीते कुछ समय से इलाज के तहत थीं और नियमित दवाइयां ले रही थीं।
पुलिस की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर उनकी मेडिकल हिस्ट्री, दवाइयों और कमरे में मौजूद हर सामान की जांच की है। सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने अस्पताल से शेफाली की मेडिकल रिपोर्ट भी जुटाई है, जो जांच में अहम भूमिका निभाएगी।
पोस्टमार्टम जारी, कूपर अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार
शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल परिसर में उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त, जिसमें उनकी फिटनेस ट्रेनर भी शामिल हैं, मौजूद हैं।
ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि “शेफाली अपनी सेहत को लेकर बेहद अनुशासित थीं। वे नियमित डाइट और व्यायाम पर ध्यान देती थीं। मिर्गी की दिक्कत के बावजूद उन्होंने जीवनशैली को बखूबी नियंत्रित किया हुआ था। दो दिन पहले भी वह एकदम ठीक थीं।”
सिक्योरिटी गार्ड का बयान
बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने मीडिया को बताया कि “रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच शेफाली जी को अस्पताल ले जाया गया। मैंने ही गेट खोला था। रात 1 बजे के करीब उनकी मौत की खबर आई। सुबह पति-पत्नी को कुत्ते के साथ बिल्डिंग कंपाउंड में टहलते हुए देखा गया था।”
रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, जांच पर टिकी नजरें
फिलहाल, शेफाली की मौत को ‘नेचुरल कार्डियक अरेस्ट’ माना जा रहा है, लेकिन अनुशासित जीवनशैली, मेडिकल स्थिति और घटना की समय-सीमा को देखते हुए पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है।