KNEWS DESK – पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा अपने नए गाने ‘अजुल’ को लेकर चर्चा में हैं। यह गाना रिलीज के 21 दिन में ही 44 मिलियन व्यूज पार कर चुका है, लेकिन इसके कंटेंट ने उन्हें विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स ने इस गाने की कड़ी आलोचना शुरू कर दी है।
आपत्तिजनक ड्रेसिंग और रोल प्ले
2 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो में गुरु रंधावा एक फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं, जो स्कूल की लड़कियों की तस्वीरें खींचता है। वहीं, लीड एक्ट्रेस अंशिका पांडेय स्कूल गर्ल के गेटअप में दिखाई देती हैं और इस रूप में गुरु के साथ रोमांटिक सीन्स भी करती हैं। वीडियो के आखिर में अंशिका बाकी छात्राओं के बीच बैठ जाती हैं, जिससे यह साफ नहीं हो पाता कि वह वास्तव में छात्रा का किरदार निभा रही थीं या सिर्फ रोल प्ले कर रही थीं।
https://www.instagram.com/reel/DNAs_8ExsDV/?
https://x.com/khushiisukhija/status/1958803114888503623
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
गाने में स्कूल गर्ल्स और शराब के जिक्र को एक साथ दिखाए जाने से लोग खासे नाराज हैं। नेटिज़न्स का कहना है कि एक छात्रा जैसी दिखने वाली लड़की को रोमांटिक ट्रैक में दिखाना गलत मैसेज देता है। इस वजह से कई लोग गुरु को ट्रोल कर रहे हैं और गाने पर बैन लगाने की मांग भी उठाई जा रही है।


सोनम कपूर और वरुण धवन भी खिलाफ?
मामला तब और गर्मा गया जब एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो बनाकर गुरु रंधावा की आलोचना की। इस वीडियो पर सोनम कपूर का लाइक नजर आया, जिसे फैंस ने उनके असहमति के तौर पर देखा। वहीं, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वरुण धवन ने भी इस पर अपनी नापसंदगी जाहिर की है।
फिलहाल गुरु रंधावा और गाने की टीम ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर बहस जारी है और ‘अजुल’ गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है—कभी अपनी पॉपुलैरिटी के कारण, तो कभी अपने विवादित कंटेंट की वजह से।