KNEWS DESK – पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार गुरु रंधावा अपनी धमाकेदार आवाज और चार्टबस्टर गानों के लिए फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। जहां उनके गानों को लेकर हमेशा उत्सुकता रहती है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ खासकर रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी चर्चा कम नहीं होती। बीते समय में उनका नाम शहनाज गिल से लेकर सई मांजरेकर तक के साथ जुड़ चुका है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।
गुरु रंधावा बोले- ‘मैं हर दिन प्यार में हूं’
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में जब गुरु रंधावा से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं हमेशा प्यार में हूं। मैं हर दिन प्यार में हूं।” उनके इस जवाब ने फैंस को चौंकाया और एक बार फिर चर्चाओं को हवा दे दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रिलेशनशिप से डरते हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं कह रहा हूं कि मैं रिलेशनशिप में हूं… हर दिन हूं।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
गुरु रंधावा का नाम सबसे ज्यादा शहनाज गिल के साथ जुड़ चुका है। दोनों को एक साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को रोमांचित कर दिया था। इसके अलावा कुछ समय पहले सई मांजरेकर के साथ भी उनके रिश्ते की चर्चा हुई थी। हालांकि, उन्होंने आज तक इन खबरों की कभी पुष्टि नहीं की। लेकिन अब खुद गुरु के इस बयान ने फैंस को और ज्यादा उत्सुक कर दिया है।
‘शौकी सरदार’ से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरु रंधावा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘शौकी सरदार’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पंजाबी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में गुरु के साथ बब्बू मान, सुनीता धीर, निम्रत कौर अहलूवालिया, हशनीन चौहान और धीरज कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।