“Gullak Season 4 Review”: मिश्रा परिवार की धमाकेदार वापसी, जानिए इस सीजन में क्या है खास!

KNEWS DESK- “एक बार फिर से आ गई मिश्रा परिवार की धमाकेदार ज़िंदगी: Sony LIV पर नए किरदार, नई कहानी।”

गुल्लक के पहले, दूसरे व तीसरे सीजन की सफलता के बाद अब दर्शको के लिए मेकर्स लेकर गुल्लक सीजन 4 “Gullak Season 4” आया हैं। गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। टीवीएफ द्वारा निर्मित, श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित इस सीजन में मिश्रा परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने जीवन में एक नई यात्रा के लिए तैयार है। गुत्तक सीजन 4 “Gullak Season 4 Sony LIV” को दर्शक 7 जून को Sony LIV पर देख सकते हैं। चलिए जानते है कि इस बार क्या दर्शकों के लिए नया लेकर आ रही हे मिश्रा फेमिली|

Gullak 4 review: A beautiful and nostalgic return of Mishra family with hints of maturity | Web Series - Hindustan Times

 

गुल्लक सीजन 4 की कहानी क्या है?
गुल्लक का पहला सीजन 2019 में Sony LIV पर आया था। उसके बाद 2021 में दूसरा सीजन व 2022 में इसका तीसरा सीजन आया था। गुल्लक वह शो हैं, जो बिजली विभाग के एक कर्मचारी संतोष मिश्रा की कहानी को बताता है। जो की एक संतुष्ट जीवन जीता है। लेकिन पत्नी व बेटे उनकी रोजमर्रा की नोकझोंक उनके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है। इस बार “Gullak Season 4” में दर्शकों को अन्नू भैया की नहीं, बल्कि मिश्रा जी छोटे बेटे अमन की कहानी देखने को मिलेगी। जो जवान हो चुके हैं और उन्हें इश्क हो गया है, जिस कारण वह थोड़ा बहक गए हैं और उन्हें रास्ते पर लाने के लिए मिश्रा जी ने अपने बड़े बेटे के साथ प्लैन बनाया है। तो वहीं अन्नू भैया प्यार के चक्कर में पड़ गए हैं। एसएससी की तैयारी करते-करते अन्नू भैया को हेली शाह से प्यार हो जाता है। गुल्लक सीजन 4 की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 7 जून 2024 को Sony LIV पर जाकर स्ट्रीम करना होगा।

Gullak Season 4 Review: मिश्रा परिवार फिर ला रहा मिडिल क्लास वाला फील, बिट्टू की मां का किरदार जीत लेगा दिल | Times Now Navbharat

गुल्लक सीजन 4 रिव्यू

गुल्लक सीजन 4 “Gullak Season 4” को श्रेयांश पांडे ने बनाया और निर्देशित किया है। गुल्लक सीजन 4 अपने पुराने सीजन की तरह इस बार दर्शकों को हँसाने के लिए और जीवन के नए लेशन सीखाने के लिए तैयार है। इस बार मिश्रा जी की दारू और चिकन छुटने वाला हैं क्योंकि मिश्रा जी के लड़के अब बड़े हो चुके हैं। गुल्लक सीजन 4 की कहानी को दर्शक अपने निजी जीवन से जोड़ सकते हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं भारत के हर एक दूसरे परिवार में ऐसी कहानी आपको देखने को मिल जाती हैं| कुल मिलाकर “Gullak Season 4″आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा। हर बार की तरह इस बार भी Gullak Season 4 की कहानी काफी ज्यादा मजेदार है।

क्या कुछ है खास

गुल्लक 3 की लिखावट अच्छी है, जिसमें छोटे छोटे डायलॉग्स ने तड़का लगाने का काम किया है। सीरीज में ऐसा कोई डायलॉग नहीं है, जो आपको अटपटा लगे क्योंकि सभी बोलचाल के शब्द और ऐसे लिखे हैं, जो वाकई में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बातचीत में इस्तेमाल करते हैं। गुल्लक 3 का कैमरा वर्क के साथ ही सिनेमेटोग्राफी और आर्ट वर्क भी बढ़िया है। जो बतौर दर्शक आपको पूरी सीरीज संग जोड़े रखने का काम करता है। छोटे बेटे का जिम्मेदारियों से भागते हुए भी जिम्मेदार होना हो या फिर मां का अपनी इच्छाओं को मारते हुए परिवार का ख्याल रखना हो…  यह सीरीज हर मिडिल क्लास फैमिली को खुद से कनेक्ट कर पाएगी।

web series- गुल्लक (सीजन 4)
कलाकार- जमील खान , गीतांजलि कुलकर्णी , वैभव राज गुप्ता , हर्ष मायर , सुनीता राजवर , शिवांकित सिंह परिहार और हेली शाह
लेखक- श्रेयांश पांडे और विदित त्रिपाठी
निर्देशक- श्रेयांश पांडे
निर्माता- अरुणाभ कुमार
ओटीटी- सोनी लिव
रिलीज- 7 जून 2024
रेटिंग- 4 स्टार

 

About Post Author