बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज, कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट आई सामने

KNEWS DESK – सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आज यानी 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार शो में टीवी के बड़े चेहरों से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और राजनीति की झलक तक सबकुछ देखने को मिलेगा। ग्रैंड प्रीमियर को लेकर फैन्स का उत्साह चरम पर है और अब शो के फाइनल 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।

शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार घर के अंदर कुल 17 कंटेस्टेंट्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। सोशल मीडिया पर इनके नाम वायरल हो रहे हैं और फैन्स अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1958758817207906728

फाइनल लिस्ट में शामिल नाम: गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, जीशान कादरी, बशीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, नटैला पोलैंड, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा, नीलम गिरी और नेहल चुडासमा

मेकर्स ने जारी किए प्रोमो

शो के मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिए हैं। इनमें गौरव खन्ना, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार और अमाल मलिक की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है। खास बात यह है कि नगमा और आवेज रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन पब्लिकली दोनों खुद को सिर्फ अच्छे दोस्त बताते हैं। वहीं आवेज दरबार, एक्ट्रेस गौहर खान के देवर भी हैं।

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह और बढ़ गया है। हर कोई अपने पसंदीदा स्टार को सपोर्ट करने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस का ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है और शो में कौन-कौन अपने गेम से घरवालों और दर्शकों को चौंकाता है।