Grammy Awards 2025: जानें कब और कहां देख सकते हैं संगीत जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो

KNEWS DESK – मनोरंजन जगत में हर साल कई अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सितारों को उनकी बेहतरीन मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवॉर्ड्स दुनियाभर में सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं। इस साल Grammy Awards 2025 का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था, और इसका प्रीमियर 3 फरवरी को होगा।

क्या है ग्रैमी अवॉर्ड्स?

ग्रैमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक हैं, जो संगीत क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित करता है। इस बार यह अवॉर्ड शो 67वें एडिशन के रूप में आयोजित किया गया है, जहां दुनियाभर के संगीतकार, गायक और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया।

Grammy Awards 2025 कब और कहां देख सकते हैं?

अगर आप इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी इस प्रकार है:

  • ग्रैमी अवॉर्ड्स की प्रीमियर डेट3 फरवरी 2025
  • टीवी प्रसारणCBS चैनल
  • लाइव स्ट्रीमिंगपैरामाउंट+ ओटीटी प्लेटफॉर्म
  • भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग – डिज्नी+ हॉटस्टार पर सुबह 6:30 से 10:00 बजे तक

भारतीय कलाकारों की उपलब्धि

इस साल भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने म्यूजिशियन एरु मात्सुमोतो और वाउटर केलरमैन के साथ मिलकर ‘त्रिवेणी’ नाम का एक म्यूजिक एल्बम बनाया था। इस एल्बम को ग्रैमी अवॉर्ड 2025 में चैंट कैटेगरी में सम्मानित किया गया है, जो भारतीय संगीत के लिए गर्व की बात है।