गोविंदा की सक्सेस के पीछे पत्नी सुनीता आहूजा का हाथ, कहा – ‘मैंने सिखाया डांस और एक्टिंग…’

KNEWS DESK –  90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता गोविंदा अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और यूनिक डांस स्टाइल के लिए आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, गोविंदा कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने ऐसा खुलासा किया जिसने सबको चौंका दिया।

सुनीता ने गोविंदा को सिखाई एक्टिंग और डांस

सुनीता ने हाउटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट शो में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि गोविंदा की एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स में उनका अहम योगदान है। सुनीता ने कहा “आज गोविंदा जितनी बेहतरीन एक्टिंग करता है, वो मैंने सिखाई है। डांस किसने सिखाया? मैंने। जब हम डेट कर रहे थे, तब हम साथ में डांस करते थे।”

सुनीता ने आगे बताया कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के जीजा से हुई थी, और इसी वजह से उनकी मुलाकातें होती थीं। वे अक्सर डांस में 50 रुपये की शर्त लगाते थे, और सुनीता हर बार जीतती थीं।

‘तन बदन’ का ऑफर ठुकराया

सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें गोविंदा की पहली फिल्म ‘तन बदन’ (1986) में लीड एक्ट्रेस का ऑफर मिला था। लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी न होने की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

गोविंदा के लिए बदला पहनावे का स्टाइल

सुनीता ने बताया कि जब उन्होंने गोविंदा से पहली बार मुलाकात की, तो उन्होंने अपनी मां के सामने साड़ी पहनने का फैसला किया, क्योंकि गोविंदा को यह पसंद था। शुरुआत में सुनीता मिनी स्कर्ट पहनती थीं, लेकिन गोविंदा की पसंद का सम्मान करते हुए उन्होंने अपने पहनावे का स्टाइल बदल लिया।

37 साल की मजबूत शादी

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की, जब सुनीता महज 18 साल की थीं। आज उनकी शादी को 37 साल हो चुके हैं। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं: यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा

गोविंदा की दुर्घटना में सुनीता का साथ

1 अक्टूबर, 2024 को गोविंदा एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जब गलती से उनकी रिवॉल्वर चलने से उनके पैर में चोट लग गई। इस मुश्किल घड़ी में सुनीता हर समय उनके साथ रहीं। 4 अक्टूबर को गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिली, और सुनीता ने फैंस को उनकी सेहत के बारे में लगातार अपडेट दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.