KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चहेते और एनर्जेटिक स्टार गोविंदा एक दौर में इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और हिट एक्टर्स में शुमार थे। 90 के दशक में उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार होता था। लेकिन बीते कुछ सालों में ये सितारा जैसे बड़े पर्दे से गायब हो गया है। आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म रंगीला राजा में नजर आने के बाद गोविंदा अब तक किसी भी नई फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं। अब इस लंबी चुप्पी पर उनकी पत्नी सुनीता अहूजा ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
“आप जैसा स्टार घर पर क्यों बैठा है?”
एक इंटरव्यू में सुनीता अहूजा ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि उनके जैसे बड़े स्टार, जिनका एक ज़माने में इंडस्ट्री में सिक्का चलता था, आज घर पर खाली क्यों बैठे हैं। उन्होंने कहा,“मैं गोविंदा से बार-बार पूछती हूं कि आप जैसा टैलेंटेड एक्टर आखिर क्यों घर पर है? आपके हमउम्र के अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ आज भी फिल्मों और वेब सीरीज़ में एक्टिव हैं। तो आप क्यों नहीं?”
“दोस्तों ने उसे धोखे में रखा है”
सुनीता यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने गोविंदा के कुछ पुराने दोस्तों पर भी आरोप लगाया कि वे उन्हें हकीकत से दूर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा को यह बताने की जरूरत है कि अब 90 के दशक वाला सिनेमा नहीं चलता, और ऑडियंस की पसंद बदल गई है। सुनीता ने नाराजगी के साथ कहा, “उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसों के लिए? उससे कहो कि वजन कम करे, अपनी पर्सनालिटी पर काम करे।”
कमबैक की कोशिशें हुईं नाकाम
गोविंदा ने अपने करियर को दोबारा संवारने के लिए ‘रावण’, ‘किल दिल’ और ‘रंगीला राजा’ जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की थी। लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर भी उन्होंने अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है, जबकि आजकल के सीनियर एक्टर्स इस माध्यम पर अच्छा काम कर रहे हैं।