KNEWS DESK – साल 2024 की शुरुआत होते ही पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन का भी शानदार आगाज हुआ| आज गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स आयोजित हुए जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा रहा| इस फिल्म को अलग-अलग आठ कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था| स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जो कोय द्वारा होस्ट किए गए 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स बेवर्ली हिल्टन में हुए| यह अवॉर्ड शो लायंसगेट इंडिया पर स्ट्रीम हुआ| आपको बताते हैं कि गोल्न ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक का अवॉर्ड किसने जीता|
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की विनर्स लिस्ट
- बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
- बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी
- बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
- बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइमर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन
- बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
- बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’ के लिए
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
- बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज – एनाटॉमी ऑफ द फॉल
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर
- बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेड-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
- सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी
- ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड- लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर
- बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी
- बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ़
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- ‘सक्सेशन’ के लिए सारा स्नूक
- बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन
- बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन
- बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
- बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
ओपेनहाइमर ने जीते 5 अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ का काफी दबदबा रहा| इस फिल्म को अलग-अलग कैटेगिरी में 8 नॉमिनेशन मिले थे| वहीं ‘ओपेनहाइमर’ ने इन 8 नॉमिनेशन में से पांच में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर लिए| ‘ओपेनहाइमर’ को बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से भी नवाजा गया है|
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से बेघर हुए के पॉप स्टार औरा, सामने आया लेटेस्ट प्रोमो