‘शादी करें और बच्चे पैदा करें…’ सलमान खान ने कैटरीना कैफ को दिया था मजेदार करियर सुझाव, फैंस भी रह गए थे हैरान

KNEWS DESK –   सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने अब तक कुल 8 फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया है। इन्हीं फिल्मों में से एक थी 2019 में रिलीज़ हुई ‘भारत’, जिसके प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने मजाकिया अंदाज में कैटरीना को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

सलमान ने कहा

फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सलमान खान से सवाल किया गया कि “अगर कैटरीना फिल्मों में करियर नहीं बनातीं, तो वह क्या कर सकती थीं?” इस सवाल पर सलमान ने पहले कुछ सोचा और फिर मजाक में कहा, “उन्हें शादी कर लेनी चाहिए और बच्चे पैदा करने चाहिए।”

सलमान का यह जवाब सुनकर कैटरीना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और साफ किया कि सवाल उनके प्रोफेशनल करियर से जुड़ा है, न कि निजी जीवन से। उन्होंने कहा, “अगर मैं एक्ट्रेस न होती, तो मैं क्या होती? क्या मैं डॉक्टर होती या इंजीनियर?” हालांकि, सलमान खान ने अपनी हंसी-मजाक जारी रखते हुए कहा कि “शादी और बच्चों को पालना भी बहुत मेहनत का काम है।” इस मजेदार बातचीत को देखकर फैंस भी खूब हंसे और उनकी बॉन्डिंग को एन्जॉय किया।

इसी इंटरव्यू में सलमान खान से शाहरुख खान और आमिर खान के दूसरे करियर विकल्पों के बारे में भी पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि “शाहरुख जो भी करेंगे, उसमें सफल ही होंगे।” वहीं, आमिर खान को लेकर सलमान ने मजाक में कहा कि “मुझे नहीं पता कि आमिर क्या कर सकते हैं, लेकिन वो जो भी करेंगे, उसमें जरूर सफलता पाएंगे।”

सलमान-कैटरीना की जोड़ी ने दी हैं कई हिट फिल्में

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें शामिल हैं, ‘मैंने प्यार क्यूं किया?’ (2005), ‘पार्टनर’ (2007), ‘युवराज’ (2008), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘भारत’ (2019) ‘टाइगर 3’ (2023)| इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया, खासकर ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी में उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत सराहा।

कैटरीना कैफ और सलमान खान के रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चाएं होती रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। कैटरीना के बॉलीवुड करियर की शुरुआत में सलमान को उनका मेंटॉर माना जाता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और यही वजह है कि वे अक्सर एक-दूसरे के समर्थन में खड़े नजर आते हैं।