KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं टीवी के पॉपुलर एक्टर और फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट गौरव खन्ना। शो में उन्हें लगातार दो दिनों से निशाना बनाया जा रहा है। घर के बाकी सदस्य अब अपना गेम खेलने से ज्यादा गौरव का खेल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। छोटी-छोटी बातों पर उन्हें घेरा जा रहा है और उनके खिलाफ प्लानिंग भी की जा रही है।
कुनिका से टूटा मजबूत रिश्ता
शुरुआत में गौरव का सबसे मजबूत रिश्ता कुनिका सदानंद के साथ नजर आ रहा था, लेकिन कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने इस रिश्ते के बीच दरार डाल दी। नतीजा यह हुआ कि गौरव अब घर में और भी ज्यादा अकेले पड़ते जा रहे हैं।
कैप्टेंसी टास्क बना गेम चेंजर
हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में साफ हो गया कि घर में गौरव के साथ कोई खड़ा नहीं है। टास्क के दौरान हर सदस्य बस यही कोशिश करता दिखा कि किसी भी तरह गौरव जीत न पाएं। बसीर अली, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और तान्या मित्तल तो पहले से ही उनके खिलाफ थे, लेकिन इस टास्क में ये भी साफ हो गया कि अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अशनूर कौर, नीलम गिरी, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी भी उन्हें सपोर्ट करने के मूड में नहीं थे। गौरव ने बसीर की कई चालों को समझते हुए गेम में बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अकेले दम पर वो जीत हासिल नहीं कर पाए।
इमोशनल हुए गौरव
टास्क हारने के बाद गौरव खन्ना थोड़े इमोशनल नजर आए। भले ही उन्होंने कहा कि “मुझे किसी की जरूरत नहीं है, मैं अकेला ही काफी हूं”, लेकिन उनके चेहरे की मायूसी साफ बता रही थी कि वो खुद को कॉर्नर महसूस कर रहे हैं।
गौरव फिलहाल घर में बिल्कुल अकेले पड़ चुके हैं। सवाल यही है कि क्या उनकी ये तन्हाई उनके गेम को कमजोर बना देगी या फिर वही अकेलापन उन्हें और स्ट्रॉन्ग बनाकर ट्रॉफी की रेस में आगे ले जाएगा?