knews desk :- गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी | फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| फिल्म में विलेन का किरदार मनीष वाधवा कर रहे हैं और उन्हें भारतीय जनता के साथ पाकिस्तान की जनता भी खूब प्यार दे रहे हैं | एक्टर को पाकिस्तानी फैन्स के काफी मैसेज भी आ रहे हैं | फिल्म को अभी से काफी प्यार मिल रहा है|
रिलीज को बाकि है एक हफ्ता :-
गदर2 की रिलीज में अभी ऑलमोस्ट एक हफ्ते का समय बाकी है| लेकिन फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल है| फिल्म में विलेन बने मनीष वाधवा की भी चर्चा में हैं| जनता विलेन के किरदार में मनीष को काफी पसंद कर रही है|
मनीष ने फिल्म को लेकर शेयर किया अनुभव :-
मनीष फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं | और इस बात को लेकर वो थोड़े नर्वस भी हैं कि इस फिल्म में उनके किरदार की तुलना अमरीश पुरी से होनी है |मनीष बताते है कि ‘गदर में अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार को निभाकर अमर कर दिया था| मैं ये तुलना बिल्कुल भी नहीं चाहता था|अच्छा लग रहा है कि लोग ऐसा कह रहे हैं| मैं जानता था कि कहीं न कहीं लोग उनसे मेरी तुलना करेंगे ही लेकिन मैं सच बताऊं तो तुलना बराबर वालों के बीच होती है| लेकिन न मेरी औकात और न ही मेरा काम उनके लेवल को छू सकता है| उनसे तुलना तो बहुत दूर की बात है अमरीश पुरी बहुत कमाल के आर्टिस्ट हैं और अभी मेरे करियर की शुरुआत हुई है| मैं उनके आसपास भी पहुंच गया न, तो मेरे लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट होगा| मैंने बस कोशिश की है कि मैं अपना सौ प्रतिशत दे पाऊं| यहां सनी पाजी और अनिल शर्मा ने मुझे पूरा सपोर्ट किया है ताकि मैं इस असहजता से बाहर निकल पाऊं|
मनीष का पहली बार में सेलेक्शन :-
मनीष ने बताया जब उन्हें फिल्म का ऑफर आया था तब उन्हें एहसास हुआ कि जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं| उन्होंने कहा कि उनका उनका सेलेक्शन पहली बार में ही हो गया था| उन्होंने कहा,’मेरा सिलेक्शन भी कमाल का रहा है. अनिल शर्मा जी ने पहली मुलाकात में ही मुझे ओके कह दिया था|उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से हां है, बस आप सनी देओल से एक बार मिल लें अनिल जी ने उस वक्त कहा था, कि मनीष इस समय इंडस्ट्री में विलेन नहीं हैं. गदर में अमरीश पुरी जी बहुत बड़ी छाप छोड़कर गए हैं| हमने बहुत कोशिश की थी विलेन को ढूंढने की, नहीं हो पाया है|सनी भी थोड़ा परेशान हैं क्योंकि अमरीश पुरी की जगह किसी और को ले पाना एक बहुत बड़ा चैलेंज ही है|
सनी से मुलाकात :-
मैं सनी पाजी से मिला, उन्होंने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा कि तुम्हारा काम देखा है और अच्छा करते हो. लेकिन क्या तुम्हें लगता है कि फैंस की उम्मीद पर खरे उतरोगे, विलेन वाली जिम्मेदारी निभा लोगे ? मैंने सनी जी से दो ही शब्द कहे थे कि सर मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा, बाकि आप और अनिल जी हैं, जो मुझे संभाल लेंगे| बस फिर क्या था, बाहर निकलते ही मुझे कॉल आ गया कि आप गदर 2 के लिए सेलेक्ट हो गए हैं|
मनीष को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स :-
सोशल मीडिया पर मनीष को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मनीष ने बतायाकि जब से गदर 2 का ट्रेलर आया है. लोगों ने मुझे ढूंढ-ढूंढ कर कर इंस्टाग्राम पर मेसेज किया है| मुझे तो हैरानी इस बात की थी कि लोगों के प्यार भरे मेसेज आ रहे हैं| पाकिस्तान तक से मैसेज आ रहे हैं |मज़े कि बात तो यह है कि लोग विलेन को लव यू सर लिख रहे हैं| मनीष ने कहा जब कुछ समय पहले मैं चांदनी चौक में था| वहां तीन चार लड़कों ने मुझसे आकर कहा कि तस्वीर खिंचवानी है. बात करने पर पता चला कि ये लोग कराची से आए हुए हैं. वैसे पूरा माहौल देश में गदर जैसा ही कुछ बना है. फिर मनीष ने सीमा कि बात कही कि सीमा हैदर यहां आ गई हैं, जो कहीं न कहीं हमारी कहानी से प्रेरित लगती है| लगता है और हस्पूते हुए कहा कि पूरी कायनात फिल्म प्रमोशन में लगी हुई है|
सनी संग काम करने के एक्सपीरियंस :-
सनी देओल संग काम करने के एक्सपीरियंस पर मनीष बताते हैं, ‘सनी एक बेहतरीन टीम प्लेयर हैं| वो केवल अपने नहीं बल्कि हर किरदार के परफेक्शन पर सोचते हैं|सनी जानते हैं कि किसी एक बैटमैन के 100 रन बनाने से कुछ नहीं होगा| इनसे काफी कुछ सीखने को मिलती है| कोई ऐसे ही सुपरस्टार नहीं बन जाता है |