KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। इस निर्मम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत ने पूरे देश को गुस्से और ग़म से भर दिया है। देशभर में लोग बदले की मांग कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील कर रहे हैं। इस गुस्से की लहर अब फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच चुकी है।
FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन
भारत की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सबसे बड़े संगठनों में से एक FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने इस घटना के बाद बड़ा और सख्त फैसला लिया है। संगठन ने बुधवार को पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगर्स और टेक्नीशियंस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बयान जारी करते हुए कहा, “अब हिंदुस्तान का कोई भी कलाकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह का काम नहीं करेगा। यह फैसला पहलगाम में मारे गए मासूमों को श्रद्धांजलि है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी स्पष्ट और ठोस प्रतिक्रिया है।”
हानिया आमिर और फवाद खान का रिएक्शन
इस हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “दुख कहीं भी हो, दर्द सबका होता है। इस तरह की घटनाएं इंसानियत को शर्मसार करती हैं।” वहीं फवाद खान ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर खतरा
फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होनी थी। लेकिन FWICE के बैन के बाद इस फिल्म की रिलीज अधर में लटक गई है। बयान में साफ कहा गया है कि यह निर्णय फवाद की फिल्म पर भी लागू होगा फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्माता अभी हालात को देखकर कोई आधिकारिक घोषणा करेंगे, लेकिन माहौल को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर स्थायी रोक लग सकती है।