KNEWS DESK – 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कारण है – फिल्म में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए फिल्म के मेकर्स को एक औपचारिक पत्र लिखा है और दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर फंसे दिलजीत
दरअसल, FWICE पहले ही दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने का ऐलान कर चुकी है। इसकी वजह बनी थी उनकी हालिया पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है। इस कदम को FWICE ने “देश विरोधी” बताया था और कहा था कि यह भारत-पाक रिश्तों की संवेदनशीलता के खिलाफ है।
‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को चेतावनी
FWICE ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और निर्देशक अनुराग सिंह को पत्र लिखते हुए कहा कि दिलजीत की कास्टिंग उनके संगठन के उस निर्देश का उल्लंघन है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों या उनके साथ जुड़े लोगों के साथ काम करने से मना किया गया था।
पत्र में कहा गया है, ‘बॉर्डर 2’ जैसी देशभक्ति फिल्म में ऐसे कलाकार को लेना, जिसने हाल ही में एक दुश्मन देश के कलाकार के साथ काम किया है, जवानों की शहादत और देश की भावनाओं का अपमान है।’
मेकर्स से अपील – ‘देश की भावनाओं का रखें ख्याल’
FWICE ने आगे लिखा कि वे चाहते हैं कि मेकर्स दिलजीत की कास्टिंग पर दोबारा विचार करें और एक ऐसा उदाहरण पेश करें, जिससे पूरी इंडस्ट्री को संदेश मिले कि जब बात देश की हो, तो कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
क्या है ‘बॉर्डर 2’?
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है, जो भारतीय सेना की सच्ची वीरगाथा पर आधारित थी। इस बार फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे टी-सीरीज व जेपी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर भी दिलजीत की आलोचना
इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर भी आग पकड़ ली है। जब दिलजीत ने अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर शेयर किया और बताया कि यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी, तो कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाए कि ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है, तब एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना कैसे उचित हो सकता है।