KNEWS DESK – कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शो में 7 सेलिब्रिटी कपल्स अपने रिश्ते को नए चैलेंज और टास्क के जरिए परखते नजर आ रहे हैं। होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी इन कपल्स को दिलचस्प और कभी-कभी मुश्किल टास्क देते हैं, जो न केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि रिश्तों की गहराई को भी सामने लाते हैं।
ताज़ा प्रोमो में मेकर्स ने एक अनोखा चैलेंज पेश किया है, जिसमें पतियों को महिलाओं की प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली मुश्किलों और दर्द का अनुभव कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें पेट पर नकली प्रेग्नेंसी प्रॉप बांधकर घर के रोजमर्रा के काम करने होंगे—जिसमें झाड़ू लगाना, पौछा लगाना और अन्य घरेलू जिम्मेदारियां शामिल हैं।
चैलेंज यहीं खत्म नहीं होता। पतियों को डिलीवरी के समय महसूस होने वाले दर्द का भी अहसास कराया जाएगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि उन्हें बेड पर लिटाकर हल्के शॉक दिए जाएंगे, जिससे उन्हें उस समय की तकलीफ का अंदाज़ा हो सके। जो भी प्रतिभागी इस टास्क को सफलतापूर्वक पूरा करेगा, उसे पॉइंट्स के रूप में ‘शादी का लड्डू’ दिया जाएगा।
इस एपिसोड में चैलेंज लेने वाले पतियों में शामिल हैं—हिना खान के पति रॉकी जयसवाल, अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट के पति पवन कुमार और सुदेश लहरी। वहीं, उनकी पत्नियां इस पूरे टास्क के दौरान उन्हें प्रोत्साहित करती नजर आएंगी।
यह स्पेशल एपिसोड दर्शकों को 16 अगस्त को देखने को मिलेगा, जिसमें हंसी-मजाक के साथ रिश्तों की समझ और साझेदारी का एक नया रूप सामने आएगा।