नयनतारा और धनुष के बीच ‘फुटेज विवाद’ मामला पहुंचा अदालत, मद्रास हाई कोर्ट ने अभिनेत्री से मांगा जवाब

KNEWS DESK – साउथ सिनेमा की दो बड़ी हस्तियों, अभिनेता धनुष और अभिनेत्री नयनतारा के बीच फुटेज के इस्तेमाल को लेकर चल रहा विवाद अब अदालत तक पहुंच गया है। हाल ही में धनुष ने नयनतारा के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने नयनतारा द्वारा उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के विजुअल्स को बिना मंजूरी के नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉंड द फेरीटेल में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

धनुष की कंपनी ने किया कानूनी कदम

बता दें कि धनुष की प्रोडक्शन हाउस वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह याचिका नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दायर की है। याचिका में आरोप है कि इन दोनों ने नानुम राउडी धान फिल्म के फुटेज का उपयोग नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में बिना अनुमति के किया। इसके अलावा, धनुष की कंपनी ने इस मामले में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ भी कोर्ट में कदम उठाने की अनुमति मांगी है, जो भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट इन्वेस्टमेंट को रिपोर्ट करती है।

Nayanthara: सुपरस्टार धनुष ने नयनतारा को क्यों भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस,  भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- इतना नीचे गिर जाएंगे...

मद्रास हाई कोर्ट का रुख

मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले पर दोनों पक्षों की प्रारंभिक दलीलें सुनने के बाद इस मामले को कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में मानते हुए नयनतारा को अगली सुनवाई तक नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने धनुष की कंपनी की याचिका पर विचार करते हुए इसे स्वीकार किया और कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय के दायरे में आता है।

नयनतारा का खुला पत्र

इस विवाद से पहले, नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि धनुष ने उन्हें नानुम राउडी धान के विजुअल्स का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। नयनतारा ने दावा किया कि जब उन्हें विजुअल्स की मंजूरी नहीं मिली, तो उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को एडिट करके फिल्म से जुड़े किसी भी फुटेज का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बावजूद, धनुष ने उन्हें तीन सेकंड के विजुअल्स के इस्तेमाल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था, जिसे नयनतारा ने अनुचित बताया था।

फिल्म नानुम राउडी धान का संदर्भ

यह विवाद तमिल फिल्म नानुम राउडी धान से जुड़ा हुआ है, जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने प्रमुख भूमिका निभाई थी और इसका निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था। यह फिल्म नयनतारा और विग्नेश शिवन की पहली मुलाकात का कारण बनी थी, और दोनों ने 2022 में शादी कर ली।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.