प्रभास की कल्कि 2898 एडी का पहला गाना ‘भैरवा एंथम’ हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज का दिखाया टशन

KNEWS DESK –  प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के लिए पूरी तरफ से तैयार है| फिल्म को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है| वहीं अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है| इस गाने में प्रभास और दिलजीत दोसांझ अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं|

Bhairava Anthem: दिलजीत के साथ पंजाबी स्वैग में दिखे प्रभास, कल्कि 2898 AD  के देसी गाने

कल्कि 2898 एडी का पहला गाना भैरवा एंथम हुआ रिलीज 

भैरवा एंथम में प्रभास और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी नजर आ रही है| इस गाने को अलग अलग भाषाओं में जारी किया गया है| भैरवा एंथम  काफी एनर्जेटिक नजर आ रहा है| इसमें प्रभास फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं| एक बार में ही 10-10 दुश्मनों को धुल चटा दे रहे हैं| ये गाना प्रभास के कैरेक्टर भैरवा को ही डेडिकेटेड है| और गाने में दिखाई दे रहा है कि फिल्म के पहले पार्ट में भैरवा का रोल कैसा होगा और वे कैसे स्वैग में नजर आएंगे| सबसे खास बात तो ये है कि इस गाने में दिलजीत भी प्रभास के साथ थिरकते नजर आए हैं| दोनों एक दूसरे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं कहीं कहीं तो गाने में प्रभास और दिलजीत दोनों पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं|

फैन्स को खूब पसंद आ रहा है गाना

फैन्स गाने पर जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं| गाने को आये हुए अभी ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ है और इसे ढाई लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं| गाने का अपना अलग ही टशन है|एक शख्स ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा- दिलजीत प्लस प्रभास इज इक्वल टू प्योर गूजबंप्स| एक दूसरे शख्स ने लिखा- दिलजीत लिया प्रभास ने. एक अन्य शख्स ने लिखा- मुझे दोनो पसंद हैं| दिलजीत पाजी और प्रभास पाजी का जलवा है| प्रभास की फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

यह भी पढ़ें – कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई पकड़, पहले वीकेंड कमाए करोड़ों

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.