KNEWS DESK – सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर दिन घर में नया ट्विस्ट और नई बहस देखने को मिल रही है. ताज़ा एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान ऐसा हंगामा हुआ कि पूरा घर दो गुटों में बंट गया. इस बार विवाद की वजह बनी फरहाना भट्ट और नीलम गिरी की चिट्ठी, जिसे लेकर घर में जोरदार झगड़ा देखने को मिला.
कैप्टेंसी टास्क बना ड्रामा का मैदान
शो में कैप्टेंसी टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे की फैमिली की चिट्ठी को फाड़ना था. जो किसी की चिट्ठी फाड़ता, वही कैप्टेंसी का दावेदार बनता. इस दौरान अमाल, बसीर और गौरव ने फैसला लिया कि वे किसी की चिट्ठी नहीं फाड़ेंगे. लेकिन जब फरहाना भट्ट के हाथ नीलम गिरी की चिट्ठी लगी, तो उन्होंने बिना झिझक उसे फाड़ दिया. फरहाना का यह कदम घरवालों को रास नहीं आया और पूरा माहौल गरमा गया.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1978932192823628006
फरहाना के इस कदम के बाद सभी घरवाले उन पर बरस पड़े. इसी बीच अमाल मलिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने गुस्से में खाना खा रही फरहाना की प्लेट फेंक दी और उन्हें अपशब्द कहे. इतना ही नहीं, उन्होंने फरहाना की फैमिली पर भी टिप्पणी कर दी, जिससे घर का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया.
फिर चली ‘माफी वाली चाल’
एपिसोड के अंत में मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें अमाल मलिक एक बार फिर अपने पुराने पैटर्न पर लौटते दिखे. प्रोमो में वे फरहाना से माफी मांगते नजर आए. यह कोई पहली बार नहीं है — अमाल कई बार झगड़ा करने के बाद पछतावा जताते और माफी मांगते दिख चुके हैं.
अब दर्शकों को इंतजार है कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं. क्या वे अमाल को उनकी हरकतों के लिए डांटेंगे या फिर फरहाना और नीलम के विवाद पर कुछ नया मोड़ देखने को मिलेगा — ये आने वाला एपिसोड बताएगा.