यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग, यूट्यूबर के पिता ने दिखाईं छलनी दीवारें

KNEWS DESK – यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के घर के बाहर सनसनीखेज वारदात हुई है। रविवार सुबह तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके गुरुग्राम स्थित घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब 24 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे घर की दीवारें और खिड़कियां छलनी हो गईं। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई।

पिता ने दिखाई गोलियों के निशान

घटना के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता घर में थे और गोलीबारी से बच निकले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीवारों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान पड़े हैं। वीडियो में एल्विश के पिता क्राइम ब्रांच की टीम को ये निशान दिखाते नजर आ रहे हैं।

https://videopress.com/v/3cB7yGQJ

फायरिंग के तुरंत बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।

शोज से सुर्खियों में रहते हैं एल्विश

बता दें, एल्विश यादव हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के विजेता बने हैं। इससे पहले वह बिग बॉस ओटीटी-2 और रोडीज जैसे शोज में भी धमाल मचा चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है और वह अक्सर अपने कंटेंट और रियलिटी शोज को लेकर चर्चा में रहते हैं।

यह हमला फिलहाल एक बड़ी पहेली बना हुआ है कि आखिरकार एल्विश यादव के घर को क्यों निशाना बनाया गया। पुलिस जांच के बाद ही इस सनसनीखेज वारदात से जुड़ा पूरा सच सामने आ पाएगा।