कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’S CAFE पर हुई फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

KNEWS DESK – कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों गंभीर विवाद का हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे इलाके में उनके कैफे KAP’S CAFE पर बुधवार देर रात फायरिंग की गई। घटना के वक्त कैफे बंद था, जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, मामले ने तूल तब पकड़ा जब कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरकर अंधाधुंध फायरिंग करता है और तुरंत फरार हो जाता है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।

आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी, जो कि एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है, उसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर इस हमले को अंजाम दिया गया। हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़ा हुआ है और उस पर पहले भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं।

https://x.com/RiteshLakhiCA/status/1943276408748318735

हमले के बाद अब तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फैंस को उनकी सलामती की चिंता सताने लगी है।

पुलिस ने इलाके को सील किया

ब्रिटिश कोलंबिया की पुलिस ने बताया कि KAP’S CAFE पर कई राउंड फायरिंग हुई है। कैफे की दीवारों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने कनाडा में KAP’S CAFE की शुरुआत कुछ समय पहले ही की थी। यह उनका एक नया बिजनेस वेंचर था, जो भारतीय समुदाय के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा था।