Finale Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में हुआ शॉकिंग एविक्शन, आइये जानते हैं किस कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना रह गया अधूरा

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में एक शॉकिंग एविक्शन हुआ है। इस सप्ताह के पहले एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर को घर से बाहर कर दिया गया है। उनका एविक्शन शो के फिनाले वीक में आया है, और इस फैसले ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।

इस सप्ताह होगा डबल एविक्शन

बता दें कि  फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई थी, और बिग बॉस ने पहले ही घोषणा की थी कि इस सप्ताह डबल एविक्शन होगा। मंगलवार शाम 5 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुले थे, और अब शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। ये कंटेस्टेंट्स हैं: करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग, और ईशा सिंह।

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले चाहत पांडे का टूटा सपना, फैंस का मेकर्स पर  फूटा गुस्सा – jantantratv

कैसे हुआ शिल्पा का एविक्शन?

बिग बॉस के फैन पेज से मिली जानकारी के अनुसार, इस एविक्शन में घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने एंट्री की थी। ओमंग कुमार ने मिड-वीक एविक्शन टास्क के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को उनके पसंदीदा स्थानों पर ले जाकर उन्हें इमोशनल करने वाले पल दिए। इसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार से जुड़ी चिट्ठियां दी गईं। शिल्पा शिरोडकर को उनके पति का लेटर मिला, जिसे पढ़कर वह भावुक हो गईं। लेकिन इसके बाद उन्हें बिग बॉस की तरफ से दूसरा लेटर दिया गया, जिसमें उनके एविक्शन की जानकारी थी। यह पल शिल्पा के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, और उनका सफर बिग बॉस 18 के घर से खत्म हो गया।

Bigg Boss 18 Elimination: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का शॉकिंग एलिमिनेशन,  नहीं जीत पाया बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

शॉकिंग एविक्शन

शिल्पा के एविक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि उन्हें शो के फिनाले में पहुंचने का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, शिल्पा को कम वोट मिले थे, और इसी वजह से उनका एविक्शन हुआ। पहले यह माना जा रहा था कि इस हफ्ते ईशा सिंह का एविक्शन हो सकता है, लेकिन बिग बॉस के फैसले ने सभी को चौंका दिया।

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के साथ क्या आगे होगा?

अब, शिल्पा के एविक्शन के बाद शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इन सभी कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी कड़ा होने वाला है। हालांकि, एक और शॉकिंग एविक्शन का इंतजार है, जिसके बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले में कौन सी जोड़ियां टॉप तक पहुंचने में सफल होती हैं और कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 का विजेता बनता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.