फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ ने रचा इतिहास, 13 अवॉर्ड जीतकर की ‘गली बॉय’ की बराबरी

KNEWS DESK- भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 70वां संस्करण इस साल यादगार बन गया। जहां रेड कारपेट पर सितारों की चमक देखने को मिली, वहीं मंच पर ‘लापता लेडीज’ फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया।

किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कुल 13 अवॉर्ड्स जीतकर 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘गली बॉय’ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई सीमित रही हो, लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला और अब इसका जलवा अवॉर्ड मंच पर भी देखने को मिला।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने निम्नलिखित प्रमुख श्रेणियों में अवॉर्ड्स अपने नाम किए-

बेस्ट डायरेक्शन – किरण राव

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – राम संपत

बेस्ट एक्ट्रेस – प्रतिभा रांटा

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – छाया कादम

बेस्ट डेब्यू – नितांशी गोयल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन

इसके अलावा फिल्म ने तकनीकी और क्रिटिक्स कैटेगरीज में भी कई पुरस्कार जीते, जिससे इसका कुल स्कोर 13 अवॉर्ड्स तक पहुंच गया।

इस साल कई प्रमुख सितारों ने भी फिल्मफेयर की ट्रॉफी अपने नाम की। अभिषेक बच्चन ने अपनी दमदार अदायगी के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता। राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन ने भी अपने-अपने रोल्स के लिए अवॉर्ड हासिल किया।आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता, जो उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि है।

इस भव्य समारोह में शाहरुख खान, काजोल, और कृति सेनन जैसी सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया। इवेंट को पूरी तरह से एक जश्न में बदल दिया।

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए। महान निर्देशक श्याम बेनगल को मरणोपरांत विशेष सम्मान से नवाजा गया, जो भारतीय समानांतर सिनेमा के स्तंभ माने जाते हैं।

2018 में आई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ को फिल्मफेयर के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्म माना गया था। उसे 18 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था और 13 ट्रॉफी उसने जीती थीं। अब 8 साल बाद, किरण राव की इस अनोखी कहानी ने उस रिकॉर्ड को छू लिया है, जिससे यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर बन गई है।