फर्स्ट और सेकंड रनर-अप
आपको बता दें कि 16 अक्टूबर की रात मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले में निकिता पोरवाल के सिर पर मिस इंडिया का ताज सजाया गया। इस शानदार कार्यक्रम में पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने उन्हें ताज पहनाया, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश पहनाया। दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे को फेमिना मिस इंडिया 2024 की फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला, जबकि गुजरात की आयुषी ढोलकिया ने सेकंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। सभी विजेताओं को पूर्व प्रतियोगिता विजेता नेहा धूपिया ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
शानदार फैशन शो
इवेंट की शुरुआत ‘टॉप 30 स्टेट विनर्स’ के फैशन सीक्वेंस से हुई, जिसमें डिजाइनर निकिता म्हसालकर द्वारा तैयार किए गए ग्लैमरस कपड़े प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शन ने प्रत्येक राज्य की विशिष्टता को उजागर किया। इस इवेंट में ‘बैंड ऑफ बॉयज’ ने 2000 के दशक के लोकप्रिय गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फेमिना मिस इंडिया अरुणाचल प्रदेश 2024, ताडू लूनिया को ‘टाइम्स मिस ब्यूटी विद अ पर्पज अवार्ड’ से नवाजा गया, जबकि मेघालय की एंजेलिया मार्रवीन ने ‘टाइम्स मिस मल्टीमीडिया अवार्ड’ हासिल किया। दोनों ने टॉप 15 में अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस भव्य इवेंट में पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और डांसर राघव जुयाल शामिल थे।
प्रतियोगिता के जूरी पैनल में अनुषा दांडेकर भी शामिल थीं, जिन्होंने प्रतियोगियों की प्रतिभा और प्रदर्शन का मूल्यांकन किया| इस प्रतिभागियों में प्रमुख हस्तियों जैसे कि संगीता बिजलानी, नेहा धूपिया, और मधुर भंडारकर शामिल थे।