‘बिग बॉस 19’ फिनाले से पहले फरहाना भट्ट ने जीता दर्शकों का दिल, जर्नी वीडियो बना शो की हाइलाइट

KNEWS DESK – सलमान खान का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब ग्रैंड फिनाले से बस एक कदम दूर है। 7 दिसंबर को शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी उठाने वाला है। फिनाले से पहले लेटेस्ट एपिसोड में सभी फाइनलिस्ट्स की अब तक की जर्नी वीडियो दिखाई गई, जिसे देखने के बाद घर में भावुक माहौल बन गया। लाइव ऑडियंस की मौजूदगी ने इस एपिसोड को और भी खास बना दिया। हालांकि, इस एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट फरहाना भट्ट की जर्नी वीडियो रही, जिसने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा बटोरी है।

फरहाना भट्ट की जर्नी

फरहाना की जर्नी वीडियो ने दर्शकों और लाइव ऑडियंस दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी कहानी न सिर्फ उतार-चढ़ाव से भरी रही, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे एक कंटेस्टेंट अपने दम पर शुरुआत से लेकर फिनाले तक लड़ सकती है।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1997036111743652047

शो की शुरुआत में ही घरवालों ने फरहाना को मिलकर बाहर कर दिया था, लेकिन मेकर्स ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा। यहीं से फरहाना के गेम ने असली मोड़ लिया और उनकी मजबूत दावेदारी दिखने लगी। सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद फरहाना ने यह साबित कर दिया कि वह शो की सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।

लड़ाई, दोस्ती, दुश्मनी और फनी मोमेंट्स—सब रहा शामिल

फरहाना की जर्नी वीडियो में उनके अभिषेक बजाज और बसीर अली के साथ हुए विवाद, फनी मोमेंट्स और मस्ती भी दिखाई गई। वीडियो में ‘मैं हीरोइन’ और ‘हंगामा हो गया’ जैसे गाने बैकग्राउंड में बजते रहे, जिसने इसे फिल्मी अंदाज दे दिया। वीडियो से साफ दिखा कि फरहाना कैसे विलेन से हीरोइन बनीं और पूरे सीजन में अपनी पहचान मजबूत की। उनकी दोस्ती, रिश्तों की गर्माहट और दुश्मनी के तेवर—सबकुछ वीडियो में बखूबी पिरोया गया।

वीडियो देखते हुए फरहाना हुईं इमोशनल

फरहाना की जर्नी देखते हुए वह खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। सोशल मीडिया पर भी फरहाना की जर्नी वीडियो को गौरव खन्ना की जर्नी से ज्यादा इम्पैक्टफुल बताया जा रहा है। फैंस उनकी जर्नी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल मलिक की जर्नी दिखाने की झलक दिखाई गई है। उनकी पूरी जर्नी वीडियो अपकमिंग एपिसोड में प्रसारित की जाएगी, जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *