फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना की जीत पर उठाए सवाल, कहा – ‘वह इस ट्रॉफी के लायक नहीं थे’

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का सफर 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया और सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुए गौरव खन्ना। गौरव ने न सिर्फ विनर का खिताब जीता, बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी हासिल की। फर्स्ट रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप बने। फिनाले तक पहुंचने वाले शीर्ष प्रतियोगियों में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना और प्रणित शामिल थे।

लेकिन गौरव की जीत जितनी बड़ी रही, उतना ही बड़ा रहा उसपर उठता विवाद। शो के बाद मीडिया से बातचीत में फरहाना भट्ट ने गौरव की जीत को लेकर कड़ा बयान दिया है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फरहाना भट्ट का तीखा रिएक्शन

फिल्मीज्ञान से बात करते हुए फरहाना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के योग्य थे। उनकी मानें तो, “उन्होंने शो में कुछ ऐसा किया नहीं जिससे वह विनर दिखें। उनका कोई क्लियर स्टैंड नहीं था। उन्होंने हमेशा सेफ खेला। कई बार उन्होंने अपने व्यवहार से लोगों को डीमीन किया, जिसे मैंने बार-बार कॉल आउट भी किया। मुझे नहीं लगा था कि वह विनर बनेंगे।”

फरहाना की टिप्पणी से साफ है कि वह गौरव के गेम और योगदान को लेकर सहमत नहीं हैं। शो में भी वह कई बार उनके गेमप्ले की आलोचना करती दिखीं।

“ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन दिल जरूर जीते”

फरहाना ने आगे कहा कि भले ही ट्रॉफी उनके हाथ में न आई हो, लेकिन उन्हें लोगों का प्यार मिला है। उनके अनुसार, “उनकी अपनी टीवी ऑडियंस होगी जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया। मेरी ट्रॉफी पर कभी भी नजर नहीं थी। उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते। हमको बिका सके वो जमाने में दम नहीं… हमसे जमाना खुद है, हमसे जमाना नहीं।” उनका यह बयान फैंस के बीच खूब शेयर किया जा रहा है और कई लोग फरहाना के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं।

फर्स्ट रनर-अप होने के बावजूद फरहाना ने इस शो से अच्छी खासी कमाई की है। डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार फरहाना को प्रति सप्ताह 1–3 लाख रुपये बतौर सैलरी मिली, और शो में उनकी जर्नी 15 हफ्ते चली। इस हिसाब से उनकी कुल कमाई लगभग 45 लाख रुपये रही, जो किसी भी प्रतिभागी के लिए एक बड़ा अमाउंट माना जाता है।