फरहाना भट्ट ने ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी में मचाया तहलका, ‘हंगामा हो गया’ पर किया धमाकेदार डांस

KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी जगत की चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले तो हो गया, लेकिन शो की चर्चा अब भी ठंडी नहीं हुई है। हाल ही में शो की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें शो के विनर और कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान भी मौजूद रहे। इस पार्टी में खास चर्चा का विषय बनीं फरहाना भट्ट, जो अपने डांस मूव्स और स्टाइलिश लुक की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फरहाना का वायरल वीडियो

पार्टी में फरहाना ब्लैक स्कर्ट और सिल्वर बैकलेस टॉप में नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सोफे के ऊपर ‘हंगामा हो गया’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई उनके हाथ पकड़कर उन्हें गिरने से बचा रहा है। फैंस फरहाना के इस लुक और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DSLTlNQCK40/

सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट के साथ सलमान खान, गौरव खन्ना, आकांक्षा खन्ना, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर ‘बिग बॉस 19’ की सफलता का जश्न मनाया।

शो का ग्रैंड फिनाले और विजेता

7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना विजेता बने, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं। तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे, चौथे पर तान्या मित्तल और पांचवें पर अमाल मलिक रहे।

विनर गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। इसके अलावा उन्हें शो की फीस के तौर पर सप्ताहभर के लिए 17.7 लाख रुपये मिले। कुल मिलाकर, गौरव ने सिर्फ फीस से ही 2.62 करोड़ रुपये कमाए।