KNEWS DESK – मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के लिए लगातार व्लॉग्स बनाती रहती हैं और बॉलीवुड सितारों के घर जाकर उनके साथ बातचीत करती हैं। हाल ही में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ एक नया व्लॉग शूट करने रिद्धिमा कपूर साहनी के घर पहुंचीं। इस दौरान वीडियो के कुछ पल में रिद्धिमा की बेटी समारा साहनी भी कैमरे में नजर आईं।
समारा के लिए फराह का मज़ेदार अंदाज
समारा ने वीडियो में फराह से बातचीत की और फिर मॉनिटर पर अपनी एंट्री देखने की रिक्वेस्ट की। इस पर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ये लड़की हिरोइन बनेगी।” फराह ने समारा के चेहरे पर लाइटिंग ठीक करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद समारा ने दोबारा से शूट करने की बात की, लेकिन फराह ने बजट का हवाला देते हुए कहा कि दो-दो बार शूट करना संभव नहीं।
समारा की एंट्री दोबारा शूट
फिर भी समारा ने बाल और लुक सही करने के लिए दोबारा अपनी एंट्री शूट करने की रिक्वेस्ट की। फराह ने सिर्फ समारा की एंट्री शूट की और मजाक में कहा, “अब ये सब मैं दोबारा नहीं कर रही।” इसके बाद फराह ने समारा से कहा, “मैं ऑफिशियल तौर पर कह सकती हूं कि मैंने तुम्हें लॉन्च किया है।” फराह ने समारा के लिए यह बयान कई बड़े बॉलीवुड सितारों जैसे राखी सावंत, मलाइका अरोड़ा और दीपिका पादुकोण के लॉन्च के संदर्भ में दिया।
समारा के बॉलीवुड में कदम
व्लॉग में फराह ने समारा से उनकी फिल्मी पहचान और सरनेम के बारे में भी पूछा। समारा ने कहा कि वे अपने सरनेम साहनी को आगे लेकर चलेंगी। फराह खान का यह व्लॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस नए चेहरे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।