गुरु रंधावा के नए गाने वाइब पर फैंस ने लुटाया प्यार, जानें कितने नंबर पर कर रहा ट्रेंड

KNEWS DESK –  पॉपुलर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक सेंसेशन गुरु रंधावा एक बार फिर अपने ताजा रिलीज सॉन्ग वाइब’ के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। इस गाने को महज कुछ ही घंटों में मिल रहे लाखों व्यूज और सोशल मीडिया पर हो रही जबरदस्त चर्चा इस बात का सबूत हैं कि गुरु की वापसी को फैंस ने हाथोंहाथ लिया है।

शनाया कपूर और फ्रेंच मोंटाना की मौजूदगी

गाने की खास बात यह है कि इसमें गुरु रंधावा के साथ दो और ग्लैमरस चेहरे नज़र रहे हैं — बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहीं शनाया कपूर और इंटरनेशनल रैपर फ्रेंच मोंटानाइस तिकड़ी ने गाने को एक ग्लोबल अपील दी है। ‘वाइब’ को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

गाने की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के सिर्फ पांच घंटे के भीतर ही इसे 39,22,996 व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस वक्त गाना यूट्यूब इंडिया के ट्रेंडिंग चार्ट पर 29वें नंबर पर चल रहा है।

यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स

गाने को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया,गुरु वापस गए हैं, और वो भी धमाकेदार अंदाज में।”दूसरे ने लिखा, गुरु की वाइब अब इंटरनेशनल हो गई है।” तीसरे यूजर ने कहा, फ्रेंच मोंटाना के साथ कोलैब गुरु को एक ग्लोबल टच देता है।” वहीं एक और फैन ने लिखा, टी-सीरीज को गुरु की वैल्यू अच्छे से पता है, तभी तो उन्हें इस तरह लॉन्च किया गया है।”

ग्लोबल पॉप वाइब

गाने की बीट, लोकेशंस, और विजुअल्स सभी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैं। गुरु रंधावा की आवाज़, शनाया कपूर की स्क्रीन प्रेज़ेंस और फ्रेंच मोंटाना की रैपिंग स्टाइल ने गाने को ग्लोबल फ्लेवर दे दिया है। यही वजह है कि यह गाना सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस के बीच भी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है।