गदर2 फिल्म की रिलीज का फैंस को इंतज़ार, ग़दर एक प्रेम कथा ने मचाई धूम

KNEWS DESK– गदर 2 के रिलीज होने से पहले 9 जून को ग़दर एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज की गई है और फिल्म ने 2001 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया था| री- रिलीज पर भी फिल्म को देखने के लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है|

22 साल के बाद सनी-अमीषा, सकीना और तारा सिंह के रूप में ‘गदर-2’ के साथ लौट रहे हैं लेकिन उससे पहले गदर की री-रिलीज भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। पांच दिनों में करोड़ों का आंकड़ा पार करने वाली ‘गदर-एक प्रेम कथा’ ने सिंगल डे पर भी काफी अच्छी कमाई की। फैंस ने फिल्म को बहुत प्यार दिया है और फैंस गदर 2 की रीलीज का वेट कर रहे है|

गदर एक प्रेम कथा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 9 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने 5 दिनों में ठीक-ठाक बिजनेस भी कर लिया। गदर ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख के साथ खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन 45 लाख और तीसरे दिन 55 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर गदर एक प्रेम कथा ने 1.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। गदर एक प्रेम कथा की री-रिलीज होने से फिल्म ने गदर 2 के बज को तो सपोर्ट किया ही है, साथ ही साथ गदर 2 के बॉक्स ऑफिस पर हित होने की उम्मीदें भी बढ़ा दी है |

गदर का सीक्वल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इस बार गदर में सनी  यानी तारा सिंह पाकिस्तान अपने बेटे के लिए जाने वाले है। फिल्म में उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जो पुरानी गरद में भी तारा सिंह के बेटे बने थे। यह बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से भिड़ेगी। रजनीकांत की जेलर और चिरंजीवी की भोला शंकर भी इसी दिन रिलीज होगी। इसे इस साल का सबसे बड़ा क्लैश बताया जा रहा है।