KNEWS DESK – दिल्ली के जाने-माने यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उन्हें मोपा एयरपोर्ट पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि अक्षय ने एयरपोर्ट को लेकर भ्रामक और डर फैलाने वाला वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
करीब दो साल पहले शुरू हुए गोवा के मोपा एयरपोर्ट पर अक्षय ने हाल ही में एक वीडियो शूट किया था। इस वीडियो का टाइटल था – ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’। इसमें उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़ी पैरानॉर्मल कहानियां और हॉरर स्टोरीज शेयर कीं। वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया।
गोवा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और 15 सितंबर को अक्षय के खिलाफ IPC की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर ने झूठी और अंधविश्वासी जानकारी फैलाकर लोगों में डर और चिंता का माहौल पैदा किया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अक्षय का मोबाइल फोन, लैपटॉप और कैमरा भी जब्त कर लिया है। अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने जानबूझकर व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए एयरपोर्ट को लेकर मनगढ़ंत बातें फैलाईं।
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
अक्षय वशिष्ट का यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है और वहां 5.72 लाख सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। वो अक्सर अपने चैनल पर ‘रियल हॉरर स्टोरीज’ का दावा करते हुए वीडियो डालते हैं, जिन पर लाखों व्यूज आते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 66.8 हजार फॉलोअर्स हैं। लेकिन इस बार व्यूज की दौड़ ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।