KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने नए साल के दूसरे दिन अपनी शादी का ऐलान किया। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत झलकियां साझा करते हुए फैंस को खुशखबरी दी। दोनों की शादी की तस्वीरें बेहद ड्रीमी और रोमांटिक हैं, जिसमें उनकी खुशी और प्यार साफ झलकता है।
शादी की खूबसूरत झलकियां और खास कपल पोस्ट
अरमान और आशना ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। इस खास मौके पर दोनों ने कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर है,” जो उनके रिश्ते की गहरी भावनाओं को दर्शाता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शादी हिंदू रीति-रिवाजों और क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग का मिश्रण थी। शादी का कार्यक्रम ओपन गार्डन में हुआ, जिसमें वरमाला के बाद दोनों ने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर के रूप में स्वीकार किया। अरमान और आशना दोनों ही माइक्रोफोन लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के तौर पर स्वीकार करते नजर आए।
शादी के दिन बेहद खूबसूरत और डैशिंग नजर आए कपल
अरमान और आशना दोनों ही शादी के दिन बेहद खूबसूरत और डैशिंग नजर आए। आशना ने डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा पहना, जबकि अरमान मलिक लाइट ऑरेंज शेरवानी में काफी स्टाइलिश दिखाई दिए। उनकी जोड़ी ने शादी के इस खास दिन को और भी खास बना दिया। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ खुश दिखाई दे रहे थे, और इस मौके पर दोनों ने अपने प्यार और रिश्ते का इजहार किया।
अरमान और आशना की प्रेम कहानी
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की प्रेम कहानी भी दिलचस्प है। अगस्त 2023 में अरमान ने आशना को प्रपोज किया था और इस पल को खास बनाने के लिए उन्होंने ‘कसम से – द प्रपोजल’ नामक एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया। इसके बाद, लगभग दो महीने बाद दोनों ने औपचारिक रूप से सगाई कर ली थी और तब से दोनों एक साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे। शादी से पहले वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे और एक-दूसरे के साथ छुट्टियां बिताते थे।
शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल
अरमान और आशना की शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। यह समारोह सादगी से भरपूर था, जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते को परिवार और दोस्तों के बीच मनाया। इस शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया और फैंस ने इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ का भविष्य
अरमान मलिक बॉलीवुड का चर्चित सिंगर हैं और अपनी गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। वहीं आशना श्रॉफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपने फॉलोअर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अब जब ये दोनों एक साथ जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं, तो उनके फैंस के बीच उनके भविष्य को लेकर काफी उत्सुकता है।