Bigg Boss 19 में फैमिली वीक, बेटे अयान की एंट्री से इमोशनल हुईं कुनिका सदानंद, कंटेस्टेंट्स नहीं रोक पाए हंसी

KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते ड्रामा, इमोशंस और एंटरटेनमेंट का तड़का जोरदार तरीके से देखने को मिला। इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह शो को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई। वहीं अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं।

कुनिका सदानंद को देख भावुक हुए उनके बेटे अयान

प्रोमो में सबसे दिल छू लेने वाला मोमेंट तब आया जब कुनिका सदानंद का बेटा अयान लाल घर में दाखिल हुआ। अयान को देखते ही कुनिका खुद को रोक नहीं पाईं और बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। अयान भी अपनी मां को गले लगाते हुए भावुक हो गया और बोला— “अब सांस आई है।” इसके बाद कुनिका ने अयान का परिचय बाकी घरवालों से कराया। माँ-बेटे के इस इमोशनल रीयूनियन ने पूरे घर के माहौल को एकदम बदल दिया।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1990123352879436042

अयान की एंट्री से घर में एंटरटेनमेंट का तड़का

इमोशनल पलों के बाद अयान के आते ही घर में हंसी-मजाक शुरू हो गया। गौरव खन्ना ने मजाक करते हुए अयान से कहा कि कुनिका ने उनके लिए अशनूर को पसंद कर लिया है। इस पर कुनिका हंसते हुए बोलीं, “बेटा 26 का और बहू 21 की पसंद की है।” पूरे घर में इस मजाक ने माहौल हल्का-फुल्का कर दिया।

शहबाज और अयान की मजेदार बातचीत

अयान ने घर के सभी सदस्यों से मिलकर कहा कि वे बाहर खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं शहबाज के पास जाकर उन्होंने मजाक में कहा कि अब वह इतने फेमस हो चुके हैं कि ऑटो में घूमना मुश्किल हो जाएगा। इस पर गौरव ने हंसते हुए चुटकी ली, “अब पैदल घूमना पड़ेगा।” शहबाज ने भी अपने अंदाज में जवाब देते हुए अयान से कहा कि उनकी मम्मी बहुत अच्छी हैं और मजाक में उन्हें अंडरटेकर जैसा बताया। उनकी यह बात सुनकर कुनिका, अयान और सभी घरवाले हंसने लगे।

अयान की एंट्री से बिग बॉस हाउस का माहौल हल्का और मजेदार हो गया है। मेकर्स ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में बाकी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले भी घर में प्रवेश करेंगे, जिससे शो में और इमोशनल व मनोरंजक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।