KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और एंटरटेनिंग रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब अपने 19वें सीजन के साथ दर्शकों के सामने दस्तक देने को तैयार है। शो के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि बिग बॉस 19 का ट्रेलर आखिरकार सामने आ चुका है और इस बार की थीम ने सबको चौंका दिया है।
‘घरवालों की सरकार’
हर बार की तरह इस सीजन की थीम भी पूरी तरह से नई और हटके है। ‘घरवालों की सरकार’ थीम के साथ शो की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें दर्शकों को देखने को मिलेगा बिग बॉस हाउस में एक संसद जैसा माहौल। और इस संसद में नियम बनेंगे घरवालों के, लेकिन फैसले होंगे जनता और बिग बॉस के हाथ में!
https://www.instagram.com/reel/DNC2A2EM5rw/
ट्रेलर में सलमान खान एक दमदार नेता की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। वो गाड़ी से उतरते हैं और संसद जैसे सेटअप में एंट्री लेते हैं। इसके बाद सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में कहते हैं, “ऐसा पहली बार हुआ 18-19 सालों में, इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार।” सलमान का यह नया अंदाज और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
लोकतंत्र की झलक देगा ये सीजन
ट्रेलर में सलमान आगे कहते हैं, “घरवालों, इस बार जो चाहें आप वो करें… लेकिन अंजाम और आवाम के लिए तैयार भी रहें। क्योंकि बिग बॉस में इस बार है – घरवालों की सरकार… नमस्कार!” इस डायलॉग से साफ हो गया है कि शो में इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा पावर मिलने वाली है, लेकिन इसके परिणाम भी उतने ही बड़े होंगे।
कहां और कब से देख सकेंगे बिग बॉस 19?
बिग बॉस 19 का ट्रेलर जियो सिनेमा और कलर्स टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल्स पर लॉन्च किया गया है। शो के फैंस को बता दें कि यह सीजन 24 अगस्त 2025 से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।
हालांकि, अब तक इस सीजन में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो कई नामचीन टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स को इस बार शो में बुलाया गया है। कुछ चर्चित चेहरों को लेकर फैंस के बीच पहले ही कयासों का दौर चल पड़ा है।