एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की रोमांटिक तस्वीर वायरल, नए म्यूजिक वीडियो से मचाया बवाल

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 17’ में अपने रिश्ते और तीखी तकरार के लिए सुर्खियों में रहे अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई झगड़ा नहीं बल्कि दोनों की हाल ही में वायरल हुई एक रोमांटिक फोटो है, जिसमें अभिषेक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

हालांकि फैंस की पहली नजर में ये एक पैचअप की झलक लगी, लेकिन सच्चाई कुछ और है। दरअसल, अभिषेक और ईशा किसी नए रिश्ते में नहीं हैं, बल्कि जल्द ही दोनों एक साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस गाने का नाम है ‘नी तू बार बार’, जिसका टीज़र कल रिलीज़ होने वाला है।

एक-दूसरे का नाम तक नहीं लेना चाहते थे, अब कर रहे साथ में शूट

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए अभिषेक और ईशा के रिश्ते में जितना प्यार था, ब्रेकअप के बाद उतनी ही कड़वाहट भी देखी गई थी। दोनों ने नेशनल टेलीविज़न पर एक-दूसरे को लेकर तीखे बयान दिए थे। कुछ ही दिन पहले एक इंटरव्यू में अभिषेक ने तो यहां तक कहा था, “कौन ईशा? मैं तो सिर्फ एक ही ईशा को जानता हूं — ईशा सिंह।”

https://www.instagram.com/isha__malviya/

अब जब वही अभिषेक ईशा मालवीय के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिख रहे हैं, तो फैंस हैरान और कन्फ्यूज हैं।

वायरल पोस्टर पर सोशल मीडिया का रिएक्शन

जैसे ही इस एक्स कपल ने ‘नी तू बार बार’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया, यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। किसी ने इसे सस्ते पब्लिसिटी स्टंट कहा, तो कोई उनकी प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ करता दिखा।

कुछ कमेंट्स पर नज़र डालें तो एक यूजर ने लिखा: “लड़की के चक्कर में चिंटू को धोखा दे दिया?” एक और ने ताना मारा: “कुछ सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं भाई?” वहीं एक फैन ने कहा: “इसी कमबैक का तो हमें इंतज़ार था!” एक और यूजर ने मजाक में लिखा: “इनके फैंस आपस में लड़-लड़कर थक गए, और ये साथ वीडियो कर रहे हैं!”

कैमिस्ट्री है ज़बरदस्त, गाने से उम्मीदें भी हाई

हालांकि निजी जिंदगी में दोनों के रिश्ते भले ही खत्म हो चुके हों, लेकिन उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री अब भी उतनी ही दमदार है। यही वजह है कि ‘नी तू बार बार’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। गाने का टीज़र आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि क्या इनकी जोड़ी फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।