‘कार्ड तक छप गए थे…’ तीसरी शादी की अफवाहों पर पवन सिंह का बड़ा बयान, महिमा सिंह संग लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी

KNEWS DESK – भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्मों और गानों से ज्यादा अक्सर उनकी निजी जिंदगी चर्चा में रहती है। कभी खेसारी लाल यादव के साथ बयानबाजी, तो कभी निजी रिश्तों को लेकर विवाद—पवन सिंह लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं। दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल ही रहा है, वहीं हाल के दिनों में उनकी तीसरी शादी को लेकर भी जबरदस्त चर्चाएं तेज हो गई थीं। इन अफवाहों के बीच अब खुद पवन सिंह ने सच्चाई सामने रख दी है।

तीसरी शादी की अफवाहों पर क्या बोले पवन सिंह?

दरअसल, पवन सिंह हाल ही में रिपब्लिक भारत के एक शो में नजर आए थे। इस दौरान उनसे राजनीति, भोजपुरी इंडस्ट्री, फिल्मों में अश्लीलता और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे गए। बातचीत के दौरान एंकर ने पवन सिंह से उनके हालिया बर्थडे और उससे जुड़े एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या वह तीसरी शादी करने वाले हैं?

https://www.instagram.com/p/DTGr_4Jk7jE/

इस सवाल पर पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि “5 जनवरी से पहले तो मेरे शादी के कार्ड तक छप गए थे। मेरे करोड़ों-करोड़ों चाहने वाले हैं, उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्ड छपवा दिए। यहां तक कि शादी की जगह भी तय कर दी गई थी—कहा जा रहा था कि मुंबई में शादी हो रही है।”

‘सब कुछ अफवाह है’

पवन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि तीसरी शादी को लेकर उड़ रही सारी खबरें पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। एक्टर के इस बयान के बाद उनकी तीसरी शादी और एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ लिंकअप की चर्चाओं पर भी काफी हद तक विराम लग गया है।

महिमा सिंह के साथ क्यों जुड़ा नाम?

पवन सिंह के साथ जिनका नाम सबसे ज्यादा जोड़ा जा रहा था, वह हैं भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह। महिमा, पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दोनों को कई इवेंट्स और शूटिंग के दौरान साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

इतना ही नहीं, महिमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पुरानी तस्वीरें हटाकर सिर्फ पवन सिंह के साथ की फोटोज रखी थीं। इसी वजह से उनके अफेयर और शादी की खबरों ने और भी जोर पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *