KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हर बार उनकी ड्रेस कुछ अलग और हैरान कर देने वाली होती है, जिससे वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने अपनी अब तक की सबसे नाजुक और भारी ड्रेस पहनकर एक वीडियो शेयर किया।
नई ड्रेस पहनना पड़ा भारी
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह सफेद रंग की एक अनोखी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस आउटफिट को पहनने में कई लोगों की मदद की जरूरत पड़ी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्रेस इतनी भारी और नाजुक थी कि उसे संभालना भी मुश्किल हो रहा था। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ये मेरी अब तक की सबसे डेलिकेट ड्रेस है। इसे पहनते वक्त मेरी हालत खराब हो गई थी!
सांस लेने में हुई परेशानी
इस ड्रेस की सबसे खास बात यह रही कि इसे पहनते हुए उर्फी को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को पहनते वक्त उनकी आंखों के सामने कुछ भी नहीं दिख रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी को ड्रेस पहनने में कितनी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने इसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया।
फैंस ने किया रिएक्ट
उर्फी जावेद के इस नए फैशन एक्सपेरिमेंट को उनके फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्रिएटिविटी और ड्रेसिंग सेंस की जमकर तारीफ की। एक फैन ने कमेंट किया कि उर्फी जैसा एक्सपेरिमेंट और कोई नहीं कर सकता! वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि हर दिन उर्फी का कंटेंट और बेहतर होता जा रहा है!