शादी के बाद भी गोविंदा के अफेयर की चर्चाएं, सुनीता आहूजा बोलीं– “प्यार नहीं, उसे सिर्फ पैसों से मतलब है”

KNEWS DESK- 2025 कई सितारों के लिए यादगार रहा, तो कुछ के लिए मुश्किलों से भरा। इस साल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की निजी जिंदगी भी लगातार चर्चा में रही। कभी तलाक की अफवाहें उड़ीं, तो कभी गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर बातें सामने आईं। हालांकि, बाद में कपल ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। अब साल के अंत में सुनीता आहूजा ने 2025 को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।

सुनीता की नजर में कैसा रहा 2025?

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा कि वह 2025 को अपनी जिंदगी का अच्छा साल नहीं मानतीं। उनके मुताबिक, इस पूरे साल गोविंदा को लेकर कई तरह की कंट्रोवर्सी सुनने को मिलीं, जिसने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। सुनीता ने कहा कि गोविंदा के किसी लड़की के साथ अफेयर की खबरें भी सामने आईं, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वह लड़की कोई एक्ट्रेस नहीं है।

सुनीता ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी एक्ट्रेस इस तरह की हरकत नहीं करती। उनके मुताबिक, उस महिला को गोविंदा से प्यार नहीं, बल्कि उनके पैसों से मतलब है।

प्रोफेशनल लाइफ में मिली नई पहचान

जहां निजी जिंदगी में सुनीता को कई उतार-चढ़ाव झेलने पड़े, वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर 2025 उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। सुनीता ने इसी साल अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला।

उन्होंने कहा कि लोग उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं, हालांकि कुछ लोग नफरत भी करते हैं। इस पर सुनीता का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो लोग उनसे नफरत करते हैं, वह उनकी समस्या है, क्योंकि वह हर किसी से प्यार करना जानती हैं।

2026 से क्या उम्मीदें हैं सुनीता की?

आने वाले साल को लेकर सुनीता की ख्वाहिशें बिल्कुल साफ हैं। वह चाहती हैं कि 2026 में गोविंदा की जिंदगी से जुड़े सभी विवाद खत्म हो जाएं और उनका परिवार फिर से खुशहाल बने।

सुनीता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गोविंदा को यह एहसास होगा कि जिंदगी में सिर्फ तीन महिलाएं ही सबसे अहम होती हैं मां, पत्नी और बेटी। उनके मुताबिक, किसी भी पुरुष की जिंदगी में चौथी महिला के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही सुनीता की दुआ है कि 2026 में मुंबई में उनका अपना घर हो, एक अच्छी कार आए और पूरे साल उन्हें लगातार काम मिलता रहे, ताकि उन्हें घर पर बैठना न पड़े। कुल मिलाकर, 2025 सुनीता आहूजा के लिए सबक और संघर्षों से भरा रहा, लेकिन 2026 से उन्हें नई शुरुआत और खुशियों की पूरी उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *