भारत में बैन होने के बाद भी हानिया आमिर के लिए दीवाने फैंस, VPN सब्सक्रिप्शन लेकर किया फॉलो

KNEWS DESK –  पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का भी नाम शामिल है, जिन्हें भारत में सबसे पहले बैन किया गया था। हालांकि इस बैन के बावजूद हानिया की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग का असर सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है। उनके लिए फैंस की दीवानगी ऐसी है कि अब कुछ लोग VPN खरीदकर उन्हें फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं।

VPN लेकर फैन ने भेजा मैसेज, हानिया ने दिया इमोशनल जवाब

galaxylollywood नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जिसमें एक फैन ने हानिया आमिर को लिखा — “Hello Hania, VPN का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए, Love from India.” इस पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा और खुद हानिया आमिर ने इसपर इमोशनल जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “Love you,” और अगले कमेंट में लिखा, “रो दूंगी।” यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हानिया के प्रति भारतीय दर्शकों का प्यार एक बार फिर चर्चा में आ गया।

 

हालांकि हर कोई इस मामले को इतनी भावुकता से नहीं देख रहा। इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने मजाकिया और तीखे कमेंट्स भी किए। एक ने लिखा,“हानिया को सदमा लग गया है।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “हम पाकिस्तान में रहते हुए भी इसे फॉलो नहीं करते।” एक और यूजर ने चुटकी ली, “कैसे-कैसे नल्ले पड़े हैं हमारे देश में।” वहीं एक कमेंट था, “इंसान के पास शक्ल ना सही, अक्ल तो हो।” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि मामला सोशल मीडिया पर काफी विभाजित है।

Hania Aamir

इससे पहले भी आया था फैन का अजीबोगरीब गिफ्ट

ये पहली बार नहीं है जब हानिया आमिर को भारतीय फैंस से इस तरह का अनोखा प्यार मिला हो। इससे पहले भी एक फैन ने भारत से पानी की बोतलें हानिया के लिए भेजी थीं। उस वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हानिया ने तब भी अपने फैंस को धन्यवाद कहा था।

https://x.com/SaffronSunanda/status/1917210303801999546