KNEWS DESK- बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘तस्करी’ को लेकर सुर्खियां तेज़ थीं, लेकिन इसी बीच अभिनेता को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान इमरान के पेट में गंभीर चोट आई। बताया गया कि चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब राहत की बात यह है कि इमरान की हालत में काफी सुधार है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह अपने पेट पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं। तस्वीर किसी अस्पताल की बताई जा रही है। हालांकि अभिनेता या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तस्वीर ने उनके फैंस की चिंता जरूर बढ़ा दी थी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी ने राजस्थान में ‘आवारापन 2’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि डॉक्टरों की सलाह के चलते उन्हें फिलहाल एक्शन सीन करने से रोका गया है। अभिनेता कड़ी मेडिकल निगरानी में हैं और फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। इमरान के एक्शन सीक्वेंस बाद में शूट किए जाएंगे, जबकि फिलहाल बाकी सीन पूरे किए जा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इमरान हाशमी शूटिंग के दौरान घायल हुए हों। इससे पहले भी वह कई बार सेट पर हादसों का शिकार हो चुके हैं। कुछ समय पहले तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग के दौरान उनके गले में गंभीर चोट आई थी। इसके बावजूद उन्होंने पेशेवर प्रतिबद्धता दिखाते हुए शूटिंग जारी रखी थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘आवारापन 2’ इमरान हाशमी की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल है। फिल्म में दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा इमरान नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘तस्करी’, सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, तेलुगु फिल्म ‘जी-2’ और ‘गनमास्टर’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगे।
फिलहाल फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इमरान हाशमी जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर अपनी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करें।