KNEWS DESK – पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर 17 अगस्त की सुबह फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
इंस्टाग्राम पर दी प्रतिक्रिया
घटना के कुछ घंटे बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “आप लोगों की प्रार्थना और गुड विशेज के लिए दिल से धन्यवाद। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आपके प्यार और चिंता के लिए आभारी हूं।” एल्विश की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली।

सुबह-सुबह चलीं गोलियां
जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे दो से तीन नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में दिखा कि दो लोग गोलियां चला रहे थे, जबकि एक अन्य शख्स बाइक पर लगातार चक्कर लगा रहा था।
https://www.instagram.com/p/DNcd8gdTg34/
पिता ने दी जानकारी
एल्विश के पिता ने बताया कि घटना के समय वह घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि अज्ञात लोग फायरिंग कर रहे हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग के सदस्यों ने ली है। इसमें नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया का नाम सामने आया है। पुलिस इन दोनों समेत अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।