फर्जी पुलिस एस्कॉर्ट विवाद में फंसे एल्विश यादव, यूट्यूबर के खिलाफ फिर दर्ज होगी FIR

KNEWS DESK – मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हमेशा अपने बोल्ड बयानों और कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहने वाले एल्विश इस बार अपने व्लॉग के कारण कानूनी मुश्किलों में पड़ सकते हैं। राजस्थान पुलिस ने उनके हालिया वीडियो को ‘फर्जी’ बताया है और अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

एल्विश यादव ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान का दौरा किया और वहां से 10 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया। इस वीडियो में दिखाया गया कि राजस्थान पुलिस की 112 हेल्पलाइन गाड़ियां उनकी कार के आगे-पीछे चल रही थीं, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट कर रही है। वीडियो में राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे भी नजर आ रहे हैं, जो एल्विश से कहते हैं कि जल्द ही पुलिस की एक गाड़ी उनके साथ आ जाएगी। इस दौरान एल्विश यह कहते हुए दिखते हैं कि “राजस्थान पुलिस पूरा दिन मेरा ख्याल रख रही थी।”

राजस्थान पुलिस ने बताया वीडियो को ‘फर्जी’

जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो राजस्थान पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान आया। एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए कहा कि एल्विश यादव को कोई पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई थी। उनका कहना है कि,खास प्रोटोकॉल के तहत ही किसी को पुलिस एस्कॉर्ट दी जाती है। एल्विश यादव और उनके साथियों ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी कार लगाकर यह वीडियो शूट किया, जिससे ऐसा लगे कि उन्हें एस्कॉर्ट दिया जा रहा है।

कमिश्नर बोले- हो सकती है कानूनी कार्रवाई

राजस्थान के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि एल्विश यादव ने इस वीडियो के जरिए गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो की जांच चल रही है और जल्द ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। कमिश्नर के अनुसार, यह वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। एल्विश यादव प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं और अगर जांच में उनका झूठ साबित होता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

अगर राजस्थान पुलिस जांच में यह साबित कर देती है कि एल्विश यादव ने जानबूझकर झूठ फैलाया, तो उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है। फर्जी पुलिस सुरक्षा दिखाने और गलत जानकारी फैलाने के लिए यूट्यूब से भी उनके वीडियो को हटाने की मांग की जा सकती है। इससे पहले भी एल्विश कई विवादों में रहे हैं, लेकिन इस बार मामला सीधे कानून और पुलिस से जुड़ा हुआ है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।