एल्विश यादव ने छीनी करणवीर मेहरा की ट्रॉफी, रजत दलाल भी हुए शामिल

KNEWS DESK –  बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ एक खास मुलाकात की। इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। करणवीर और एल्विश की यह भेंट एल्विश के लोकप्रिय पॉडकास्ट के लिए हुई, जिसमें बिग बॉस 18 के रनर-अप रजत दलाल भी शामिल हुए। इस दौरान कई मजेदार पल कैमरे में कैद हुए और फैंस को एक यादगार पल देखने को मिला।

एल्विश ने मस्ती-मजाक में छीनी ट्रॉफी

करणवीर मेहरा इस खास पॉडकास्ट के लिए अपनी बिग बॉस की जीत की ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान, एल्विश यादव ने मजाकिया अंदाज में करणवीर की ट्रॉफी उनसे छीन ली। एल्विश ने कहा,”चूंकि यह ट्रॉफी रजत को नहीं मिली, तो ऐसे ही सही।”

यह हल्का-फुल्का मजाक सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आया और पॉडकास्ट को और दिलचस्प बना दिया। इस मस्ती भरे लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

करणवीर का जवाब: “जो जलते हैं, उन्हें जलने दो”

पॉडकास्ट के बाद करणवीर मेहरा ने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत से खुश न होने वालों पर बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो जलते हैं, उन्हें जलने दो। मुझे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी जीत को एंजॉय कर रहा हूं।” करणवीर ने यह भी कहा कि उनकी जीत उनके फैंस और कड़ी मेहनत का नतीजा है और वे इसे पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं।

विवियन डीसेना ने दी ग्रैंड पार्टी

वहीं, बिग बॉस 18 के रनर-अप विवियन डीसेना ने भी अपनी सफलता का जश्न मनाया। विवियन और उनकी पत्नी नूरन अली ने अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की। पार्टी में विवियन ने केक काटकर अपनी खुशी साझा की। इस जश्न में टीवी जगत के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए।

फैंस के लिए यादगार पल

करणवीर और एल्विश की मुलाकात और इस मजेदार पॉडकास्ट ने फैंस को बेहद खुश किया। एल्विश का मस्तीभरा अंदाज और करणवीर की जीत का जश्न दोनों ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए।

अब देखना यह होगा कि इस पॉडकास्ट के आने वाले एपिसोड में और क्या खुलासे होते हैं और दर्शकों को इन सितारों के जीवन के कौन से अनछुए पहलू देखने को मिलते हैं।

About Post Author