Snake Venom मामले में ED ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव, कहा- ‘हर सवाल का जवाब देंगे जो पूछा जाएगा’

KNEWS DESK- ED ने सांप के जहर तस्करी मामले में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। अब ईडी इस केस में एल्विश से पूछताछ करने वाली है|

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर लखनऊ मुख्यालय बुलाया है| ईडी ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि वह उस हर सवाल का जवाब देंगे, जो उनसे पूछा जाएगा| ईडी ने 8 जुलाई को एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था| नोटिस मिलने के बाद आज एल्विश ईडी दफ्तर पहुंचे हैं|

नशा 5-6 दिनों तक...' क्या है सांप के जहर का नशा जिसके आरोप में एल्विश यादव पर दर्ज हुआ है FIR - FIR against bigg boss ott winner Elvish yadav what is

जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव से जब मीडियाकर्मियों ने पिछले नोटिस पर पेश नहीं होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसका जवाब भी दिया| एल्विश ने कहा कि मैं बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से ईडी के बुलाने पर नहीं आ पाया| आज आया हूं| मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है| ईडी के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किए जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा| एल्विश लखनऊ के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं|

एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया| इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया| हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी| एफआईआर दर्ज होने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में एल्विश और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल की|

एल्विश पर पार्टियों में सांप के जहर इस्तेमाल करने का आरोप 

सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था| उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांप मिले थे, जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था| हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-  अरमान-कृतिका मलिक का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना MLC की मांग, बिग बॉस अब फैमिली शो नहीं रहा, लगे बैन

About Post Author