KNEWS DESK- ED ने सांप के जहर तस्करी मामले में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। अब ईडी इस केस में एल्विश से पूछताछ करने वाली है|
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर लखनऊ मुख्यालय बुलाया है| ईडी ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि वह उस हर सवाल का जवाब देंगे, जो उनसे पूछा जाएगा| ईडी ने 8 जुलाई को एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था| नोटिस मिलने के बाद आज एल्विश ईडी दफ्तर पहुंचे हैं|
जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव से जब मीडियाकर्मियों ने पिछले नोटिस पर पेश नहीं होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसका जवाब भी दिया| एल्विश ने कहा कि मैं बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से ईडी के बुलाने पर नहीं आ पाया| आज आया हूं| मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है| ईडी के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किए जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा| एल्विश लखनऊ के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं|
एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया| इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया| हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी| एफआईआर दर्ज होने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में एल्विश और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल की|
एल्विश पर पार्टियों में सांप के जहर इस्तेमाल करने का आरोप
सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था| उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांप मिले थे, जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था| हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अरमान-कृतिका मलिक का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना MLC की मांग, बिग बॉस अब फैमिली शो नहीं रहा, लगे बैन