KNEWS DESK – कलर्स पर प्रसारित हो रहे कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में एल्विश यादव अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स से बाकी सेलेब्स को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश को खाना बनाते देख मन्नारा चोपड़ा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक दंग रह गए। उनके एक्सप्रेशंस से साफ है कि एल्विश की कुकिंग स्किल्स के आगे बाकी सेलिब्रिटीज फीके पड़ सकते हैं।
पान से जुड़ी स्पेशल डिश बनी चर्चा का विषय
शो के प्रोमो में एल्विश यादव को पान से जुड़ी एक अनोखी डिश बनाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें अब्दु रोजिक उनकी मदद कर रहे हैं। वीडियो में मन्नारा चोपड़ा एल्विश को देखकर कहती हैं, “एल्विश, अब तुझे पान भी बनाना आता है? कुछ तो रहम कर हम पर।”
एल्विश की डिश का स्वाद चखने के बाद कृष्णा अभिषेक भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत तगड़ी डिश है। भारती सिंह भी कहती नजर आईं, “एल्विश के आगे कोई बोल सकता है क्या?” जिससे साफ है कि उन्होंने अपनी कुकिंग से सबको चौंका दिया है।
एल्विश ने किया ‘सिस्टम हैंग’
वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि एल्विश यादव ने अपनी कुकिंग स्किल्स से शो का माहौल गर्म कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी बनाई डिश को शेफ हरपाल सिंह ग्रीन सिग्नल देते हैं या नहीं।
शो में कौन-कौन हैं शामिल?
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस बार कुछ नए सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं। रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक इस बार शो में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आएंगे। वहीं, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी और भारती सिंह पहले सीजन से ही शो का हिस्सा बने हुए हैं।