KNEWS DESK – MTV का पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज़ XX Corss’ धमाकेदार शुरुआत के साथ वापस आ गया है। 11 जनवरी 2025 को प्रीमियर हुए इस शो के पहले एपिसोड ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार शो के गैंग लीडर्स में प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, और डिजिटल स्टार एल्विश यादव शामिल हैं। पहले ही एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के टैलेंट और लीडर्स की दरियादिली ने शो में चार चांद लगा दिए।
पहले एपिसोड में दिखा कंटेस्टेंट्स का हुनर
शो की शुरुआत में दो कंटेस्टेंट्स, आकाश थापा और योगेश शर्मा, ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। अपने स्टंट और स्किल्स से दोनों ने चारों गैंग लीडर्स को प्रभावित किया। लेकिन, जब सलेक्शन की बारी आई, तो रणविजय ने पहले सिर्फ आकाश को चुना। इस फैसले से योगेश भावुक हो गए और रोने लगे। उनकी मेहनत और संघर्ष को देखते हुए रणविजय ने आखिरकार उन्हें भी सरप्राइज देकर सिलेक्ट कर लिया।
एल्विश और प्रिंस का दिल छूने वाला कदम
कंटेस्टेंट योगेश शर्मा ने शो में बताया कि उनके पिता शराब की लत से जूझ रहे थे। जब उन्होंने यह आदत छोड़ी, तो उनकी सेहत बिगड़ गई, और उनका इलाज काफी महंगा हो गया। इस मुश्किल समय में आकाश ने दोस्ती निभाते हुए उनकी आर्थिक मदद की। इस कहानी को सुनकर गैंग लीडर प्रिंस नरूला और एल्विश यादव ने बड़ा फैसला लिया। प्रिंस ने कहा,”तुम अब सिर्फ अपने गेम पर ध्यान दो। तुम्हारे पापा के इलाज का सारा खर्चा एल्विश और मैं मिलकर उठाएंगे।”उनके इस कदम ने न केवल कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छू लिया। स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और सोशल मीडिया पर भी दोनों की जमकर तारीफ हो रही है।
प्रिंस की मां ने सेट पर बढ़ाया उत्साह
पहले एपिसोड में एक खास मोड़ तब आया जब प्रिंस नरूला की मां शो के सेट पर पहुंचीं। उन्होंने अपने बेटे की सफलता का श्रेय रणविजय को दिया और सभी गैंग लीडर्स को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रिंस की मां ने सेट पर डांस करके माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
https://x.com/MTVIndia/status/1878086967449031108
पहले एपिसोड ने फैंस को किया प्रभावित
पहले ही दिन ‘रोडीज़ XX Corss’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कंटेस्टेंट्स के इमोशनल और प्रेरणादायक किस्सों के साथ-साथ गैंग लीडर्स के जज्बात ने शो को दिलचस्प बना दिया।सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,”एल्विश और प्रिंस ने जो किया, वो सिर्फ शो के लिए नहीं बल्कि इंसानियत के लिए मिसाल है।”एक अन्य फैन ने ट्वीट किया,”रोडीज़ का ये सीजन अलग है। सिर्फ गेम नहीं, यहां दिल जीतने वाले पल भी देखने को मिल रहे हैं।”