KNEWS DESK – कलर्स टीवी पर इन दिनों प्रसारित हो रहा रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। शो का अनोखा कॉन्सेप्ट और इसमें हिस्सा ले रहे पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल्स इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी की होस्टिंग में यह शो रिश्तों की हकीकत और आपसी समझ की परीक्षा ले रहा है।
पहला टास्क बना चर्चा का विषय
लेटेस्ट एपिसोड में शो का पहला टास्क रखा गया, जिसमें चार नामी सेलिब्रिटी कपल्स ने भाग लिया – रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट और पवन कुमार, हिना खान और रॉकी जायसवाल, तथा अविका गौर और मिलिंद चंदवानी। टास्क की थीम बेहद अनोखी थी – गंदे बर्तन धोने का चैलेंज!
शर्त ये थी कि कपल्स को सीमित पानी का इस्तेमाल करते हुए अधिकतम बर्तन साफ करने थे। यह टास्क आपसी तालमेल, टीमवर्क और स्मार्टनेस का परीक्षण था।
अविका और मिलिंद ने मारी बाज़ी
हाल ही में रिलेशनशिप में आए टीवी कपल अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने अपनी समझदारी से सभी को चौंका दिया। मिलिंद ने अपनी रणनीति से केवल कम पानी में 21 बर्तन धो डाले, जो सबसे अधिक थे। नतीजा – अविका और मिलिंद बने टास्क के विनर।
सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने कपल को पहला ‘शादी का लड्डू’ पुरस्कार के तौर पर दिया। शो में ये लड्डू किसी पॉइंट की तरह काम करते हैं और अंत में सबसे ज़्यादा लड्डू हासिल करने वाला कपल ही शो के फिनाले तक पहुंचेगा।
शो में शामिल हैं ये सात चर्चित कपल्स
शो में कुल सात सेलिब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं| जिसमें रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट – पवन कुमार, हिना खान – रॉकी जायसवाल, अविका गौर – मिलिंद चंदवानी, गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी, स्वरा भास्कर – फहाद अहमद, सुदेश लहरी – ममता लहरी शामिल हैं|
हर एपिसोड में कपल्स के बीच एक नया टास्क होगा और जीतने वाले कपल को मिलेगा ‘शादी का लड्डू’। अंत में जो कपल सबसे ज़्यादा लड्डू इकट्ठा करेगा, वही बनेगा शो का फाइनलिस्ट।
‘पति-पत्नी और पंगा’ सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां रिश्तों की गहराई, आपसी समझ और सामंजस्य को परखा जा रहा है। जहां दर्शक हंसते हैं, वहीं कई बार भावुक भी हो जाते हैं।