‘चैरिटी करो, तो दिखावा है’… सलमान खान ने अमाल मलिक को दिया तगड़ा संदेश

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते भी खूब सुर्खियों में रहा। घर में हर हफ्ते होने वाले ड्रामा, झगड़े और बनती-टूटती दोस्तियों ने दर्शकों का ध्यान बनाए रखा। पिछले हफ्ते नीलम का लैटर फरहाना ने फाड़ दिया था, जिससे घर में काफी बवाल मचा। इस बीच सिंगर अमाल मलिक की फरहाना के साथ बदतमीजी पर सलमान खान ने वीकेंड वार में जमकर क्लास लगाई।

सलमान का अमाल को तगड़ा संदेश

सलमान खान ने अमाल मलिक से कहा कि लोग तुम्हें हमेशा इसी तरह याद रखेंगे, जैसे तुमने उस वक्त रिएक्ट किया। उन्होंने सुष्मिता सेन की कही एक बात का जिक्र करते हुए समझाया कि दुनिया तुम्हारे रिएक्शन को याद रखेगी। सलमान ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, “वो जो 30-40 साल पहले, मनगढ़ंत बातें हैं, आज तक में उन्हीं चीजों को लेकर भुगत रहा हूं। जो चीजें नहीं भी की हैं, उनके बिल मुझपर फाड़े गए हैं। चैरिटी करो, तो दिखावा है, इज्जत करो, तो दिखावा है। उसी ने किया होगा, उसी ने किया होगा।”

https://x.com/BeingSohail__/status/1979587699226169580

सलमान ने यह भी बताया कि ये केवल छोटी-छोटी घटनाएं हैं, और जो उन्होंने और उनके दोस्त संजय दत्त ने जानी हैं, वह इन घटनाओं से कहीं बड़ी और कठिन हैं। अमाल मलिक ने भी माना कि उन्होंने सलमान की बातों से काफी कुछ सीखा है।

सलमान का फ्रंट फुट पर रवैया

सलमान खान इस समय हर मामले में फ्रंट फुट पर हैं। पिछले वीकेंड के वार में उन्होंने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर ए.आर मुरुगादास और अभिनव कश्यप के बयान पर भी करारा जवाब दिया। यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने अमाल या अन्य कंटेस्टेंट्स को उनके व्यवहार और शब्दों के लिए समझाया हो।